Viral Video: अस्पताल में कोरोना मरीजो ने डांस कर मनाया जन्मदिन, IPS अधिकारी बोले- अब वायरस हारेगा
छत्तीसगढ़ के कोरोना अस्पताल में मरीज एक शख्स का जन्म दिन मनाते दिखाई दिये. आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा जीवन में हर हाल में खुश रहना चाहिए.
छत्तीसगढ़: कोरोना अस्पताल में भर्ती मरीज़ों ने एक शख्स का जनमदिन धूम धाम से मनाया है. ट्विटर पर साझा हुई एक वीडियो में अस्पाल में मरीज बेहद खुश दिखें, साथ ही ग्रुप डांस कर इन्होंने जन्मदिन मनाया. ये वीडियो एक आईपीएस ऑफिसर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.
आईपीस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, दलेर महेंदी के गानों पर नाचने से बड़े से बड़ी नैगेटिविटी हमारे अंदर से गायब हो जाती है. रायपुर डिस्ट्रिक्ट के इंडोर स्टेडियम कोविड अस्पताल का ये नज़ारा बेहद ही शांदार है. उन्होंने आगे अपने फॉलोवर्स से कहा कि इसी तरह आप भी खुश रहें, सावधानी बरतें. कोरोना वायरस हारेगा.
.@dalermehndi के गानों पर 2 मिनट नाचने से बड़ी से बड़ी नेगेटिविटी गायब हो जाती है.????@RaipurDist के इंडोर स्टेडियम #COVID19 Hospital में #Birthday पार्टी का नज़ारा. आप भी ऐसे हंसते रहें, दिल खोल कर नाचें, सावधानी बरतें, वायरस हारेगा. Being Happy is the way to beat all Viruses! pic.twitter.com/BbxkVwnwFu
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) September 3, 2020
खास बात इस वीडियो में देखने को ये मिली की सभी अस्पताल में डांस तो कर रहें है, लेकिन सभी ने अपने चहरों पर मास्क लगाया हुआ है. साथ ही लोग खुश दिख रहें है. और इस लम्हे की रिकोर्डिंग कर रहें है. वीडियो को देख कर साफ कहा जा सकता है कि इन मरीज़ों को कोरोना का भय नहीं है. ये सभी मानसिक तौर से पॉजिटिव है. और ये कहना बिल्कुल ठीक होगा कि अगर आप अपने अंदर से नेगिटिव विचार निकाल दें, तो आप को कोई नहीं हरा सकता.
ये भी पढ़ें.
दिल्ली: मुठभेड़ के बाद बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार, कई बड़े नेता थे निशाने पर