छत्तीसगढ़: कोरोना अस्पताल में भर्ती मरीज़ों ने एक शख्स का जनमदिन धूम धाम से मनाया है. ट्विटर पर साझा हुई एक वीडियो में अस्पाल में मरीज बेहद खुश दिखें, साथ ही ग्रुप डांस कर इन्होंने जन्मदिन मनाया. ये वीडियो एक आईपीएस ऑफिसर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.


आईपीस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, दलेर महेंदी के गानों पर नाचने से बड़े से बड़ी नैगेटिविटी हमारे अंदर से गायब हो जाती है. रायपुर डिस्ट्रिक्ट के इंडोर स्टेडियम कोविड अस्पताल का ये नज़ारा बेहद ही शांदार है. उन्होंने आगे अपने फॉलोवर्स से कहा कि इसी तरह आप भी खुश रहें, सावधानी बरतें. कोरोना वायरस हारेगा.





खास बात इस वीडियो में देखने को ये मिली की सभी अस्पताल में डांस तो कर रहें है, लेकिन सभी ने अपने चहरों पर मास्क लगाया हुआ है. साथ ही लोग खुश दिख रहें है. और इस लम्हे की रिकोर्डिंग कर रहें है. वीडियो को देख कर साफ कहा जा सकता है कि इन मरीज़ों को कोरोना का भय नहीं है. ये सभी मानसिक तौर से पॉजिटिव है. और ये कहना बिल्कुल ठीक होगा कि अगर आप अपने अंदर से नेगिटिव विचार निकाल दें, तो आप को कोई नहीं हरा सकता.


ये भी पढ़ें.


दिल्ली: मुठभेड़ के बाद बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार, कई बड़े नेता थे निशाने पर