पटनाः बिहार की राजधानी पटना से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने घरवालों से पैसे मांगने की ख़ातिर अपने ही अपहरण की साज़िश रच डाली. पूरा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाने का है. पुलिस के मुताबिक़ युवक और उसका परिवार मुज़फ़्फ़रपुर का रहने वाला है. युवक के पिता बाहर काम करते हैं. युवक ने महंगी बाइक ख़रीदने के लालच में अपने ही परिवार को अपने अपहरण की सूचना भेज साजिश रचा.


अपहरण का नाटक कर लड़का परिवार से 15 लाख रुपये की मांग की. जानकारी के मुताबिक़ इस साजिश में युवक के ममेरे भाई अमित ने भी उसका साथ दिया. अपहरण की इस साजिश ने अपने ममेरे भाई को साथ देने के लिए 1 लाख में सौदा तय किया गया था.


फ़िल्मी अंदाज़ में की अपहरण की प्लानिंग


पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ इस कांड को फ़िल्मी अन्दाज़ में रचा गया. जानकारी के अनुसार इस तथाकथित अपरहण की साजिश में सबसे पहले युवक ने मां को कॉल किया. बड़े ही शातिराना तरीके से पटना जंक्शन से मुजफ्फरपुर अपनी मां को कॉल करके उसने अपने अपहरण की बात कही और लगे हाथ फिरौती की इस बड़ी रक़म की मांग कर डाली.


महंगे शौक पूरा करने और बाइक की चाह में तथाकथित अपहृत युवक का मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने पटना जंक्शन से युवक को बरामद कर लिया.


24 घंटे सुलझी गुत्थी


पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने इस तथाकथित अपहरण की गुत्थी को मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया. एसएसपी के मुताबिक़ शनिवार की सुबह युवक की मां ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने फिरौती के लिए कॉल किए गए नम्बर की जांच शुरू की.


उसी आधार पर पुलिस ने युवक के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया. दोस्तों के हिरासत में लिए जाने के बाद युवक दबाव में आ गया. देर रात युवक ने पटना रेलवे स्टेशन से अपनी मां को कॉल कर ख़ुद मिल जाने की भी सूचना दे दी. फ़िलहाल पुलिस ने युवक और उसके ममेरे भाई पर रंगदारी का मामला दर्ज किया है.


इलेक्ट्रिक कंबल का स्विच ऑफ करना भूला इंजीनियर, घर में लग गई भीषण आग