पटना: शराबबंदी के समर्थन में बिहार की नीतीश सरकार आने वाले शनिवार को मानव श्रृंखला बनाने जा रही है लेकिन इसको लेकर पटना हाईकोर्ट ने कुछ सवाल उठाए हैं जिसका जवाब आज सरकार को देना है. पटना के गांधी मैदान में शराबबंदी की मुहिम के समर्थन में मानव श्रृखला बनाने की तैयारी हो रही है. गांधी मैदान में पूरे कार्यक्रम का रिहर्सल चल रहा है. प्रशासन का दावा है कि किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरी तैयारी की गई है.

मानव श्रृंखला बनाकर नीतीश सरकार जन-जन तक शराबबंदी से जुड़ी ये मुहिम चलाकर इसका सकारात्मक संदेश पहुंचाना चाहती है लेकिन इस दौरान जो होने वाला है उसको लेकर हाईकोर्ट ने सवाल उठाए हैं.

कोर्ट ने जो सवाल उठाए हैं उनमें ये बातें शामिल हैं

ह्यूमन चेन यानी मानव श्रृंखला का हिस्सा बनाकर सरकार बच्चों को क्या शिक्षा देना चाहती है. अगर 5 घंटे हाइवे बंद रहेंगे तो इसके लिए क्या इंतजाम किए गए हैं.

आज भी पटना हाईकोर्ट में इससे जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई होनी है जिसके लिए हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव और डीजीपी को भी बुलाया है. सुनवाई पर लोगों नज़र बनी हुई है. नीतीश ने चुनाव में शराबबंदी का वादा किया था और सरकार बनने के बाद इसे लागू भी कर दिया. अब मानव श्रृंखला का विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है.