पटना: यूपी के बाद अब बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता सामने आई है. पटना मेडिकल कॉलेज ने एक व्यक्ति को स्ट्रेचर और एंबुलेंस देने से मना कर दिया जिसकी वजह से उसे अपने बच्चे को गोदी में उठा कर ले जाना पड़ा. उस बच्चे के मुंह में ऑक्सीजन की पाइप लगी हुई थी, इसे उसे साथ में ऑक्सीजन का सिलेंडर भी उठाना पड़ा.





इस घटना का वीडियो तेजी से वायल हो रहा है. वीडियो में एक पिता अपने बच्चे को गोदी में उठाए आगे-आगे चल रहा है और उसके पीछे दो लोग ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर चल रहे हैं. विडियो में ऑक्सीजन का सिलेंडर पकड़े हुए एक शख्य कह रहे हैं कि अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि आप सिलेंडर ले कर बच्चे को लेकर जाइए.





इस वजह से बिहार सरकार और पटना अस्पताल की चौतरफा आलोचना हो रही है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा, "कोई एंबुलेंस नहीं, कोई स्ट्रेचर नहीं. बीजेपी समर्थित नीतीश सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं की घातक स्थिति है."