नई दिल्ली: सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम पटना के गांधी में आयोजित किया गया है. यहां पर मोदी करीब एक बजे लोगों को संबोधित करेंगे और इसके बाद दोपहर 1.30 बजे लंगर में भोजन करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के लंगर खाने के लिए सेवादारों ने विशेष तैयारी की है. लंगर के लिए कई तरह के प्रसाद बनाए गए हैं.
मटर पनीर, दाल, काले चने की सब्जी, हलवा, खीर, गुड़ की सक्कर, तंदूर रोटी, मक्के की रोटी, गेंहू की रोटी, चावल, काफी, चाय, दूध, लड्डू, शकरपारा, गुलाब जामुन, रसगुल्ले सहित कई व्यंजन लंगर में परोसने की तैयारी है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भी बताया है कि वो आज प्रकाश पर्व पर आयोजित इस सेलिब्रेशन में शामिल होने को लेकर खुश हैं.
350वें प्रकाशोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.