रफ्तार को लेकर रेलवे का नया कीर्तिमान, पटना-दिल्ली राजधानी 130 km/hr की स्पीड से दौड़ी
यह पहली बार है जब रेलवे ने इस सेक्शन पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाई है. इसके साथ ही रेलवे के मिशन रफ़्तार ने एक नया कीर्तिमान बनाया.
नई दिल्ली: पटना-नई दिल्ली एसी स्पेशल (राजधानी) ट्रेन मंगलवार को पटना से दील दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी. यह पहली बार है जब रेलवे ने इस सेक्शन पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाई है. इसके साथ ही रेलवे के मिशन रफ़्तार ने एक नया कीर्तिमान बनाया.
इससे पहले इस सेक्शन पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलती थी. हाल ही में रेलवे ने पूरे सेक्शन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की है. नई समय सारणी में इस रूट पर चलने वाली सभी राजधानी ट्रेन को इसी रफ्तार से चलाने की हरी झंडी दी जाएगी.
पटना जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेक्शन हावड़ा से नई दिल्ली रूट के बीच पड़ने वाला बेहद महत्वपूर्ण सेक्शन है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से नई दिल्ली के बीच पहले से ही 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है.