(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna Opposition Meet: 'फोटो सेशन के सिवा कुछ नहीं', पटना की बैठक पर बोले गिरिराज, नीतीश कुमार से पूछा सवाल
Patna Opposition Meet: पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक में 15 दलों के नेता पहुंचे थे. नीतीश कुमार के बुलावे पर हुई इस बैठक पर बीजेपी नेता निशाना साध रहे हैं.
Opposition Meet In Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के न्योते पर शुक्रवार (23 जून) को पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ. इस दौरान 2024 में पीएम मोदी का रथ रोकने को लेकर एक एजेंडा बनाने की कोशिश हुई. विपक्षी दलों की बैठक में सभी दलों ने बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी, जिसे लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने इस बैठक फोटो सेशन कहकर खारिज करने की कोशिश की.
गिरिराज सिंह ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा, ये फोटो सेशन के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा, लालू जी कहते हैं शादी कर लो. ये फोटो सेशन नहीं है तो और क्या है. अखिलेश यादव और लालू यादव तमिलनाडु जाकर क्या कर लेंगे. ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में आकर क्या कर लेंगी.
नीतीश कुमार से गिरिराज ने पूछा सवाल
बीजेपी नेता ने बिहार के मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा, मोदी जी ने भारत को नंबर-1 पर ले जाने का काम किया है. मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं- आप क्यो करोगे? जो अन्य सरकारों ने नहीं किया वो मोदी जी ने 9 साल में कर दिया.
फडणवीस ने कहा था वंशवादी राजनीति बचाने की बैठक
पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर बयान देने वाले गिरिराज अकेले नेता नहीं है. इसके पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को हटाने के लिए नहीं बल्कि वंशवादी राजनीति को बचाने के लिए बैठक कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए बीजेपी नेता ने कहा, कश्मीर में (पीडीपी नेता) महबूबा मुफ्ती से हाथ मिलाने के लिए उद्धव ठाकरे हमारी आलोचना करते थे. अब वह महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठे हैं और गठजोड़ बनाने की बात कर रहे हैं.
पटना में सेटिंग चल रही- अधिकारी
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, बेचारे कांग्रेस और सीपीएम कार्यकर्ता जमीन पर अपना खून और पसीना बहा रहे हैं. वहीं, उनके टॉप लीडर पटना में सेटिंग कर रहे हैं. कौन उन्हें बेवकूफ बना रहा है, उनका राज्य का नेतृत्व या फिर आलाकमान.
यह भी पढ़ें
Election 2024: पटना की मीटिंग से पहले बीजेपी के खिलाफ कब-कब एकजुट हुआ विपक्ष, जानें क्या रहा नतीजा