Patna Opposition Meet: पटना में नीतीश कुमार के बुलावे विपक्षी दलों के नेता शुक्रवार (23 जून) को पटना में जुटे थे. इस बैठक में पश्चिम बंगाल में एक दूसरे की धुर विरोधी पार्टियों के नेता एक मंच पर दिखाई दिए थे, जिसे लेकर राज्य में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने हमला बोला है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी, कम्युनिष्ट और कांग्रेस को एक ही बताया है. अधिकारी ने ट्वीट कर कहा, टीएमसी = तृणमूल + मार्क्सवादी + कांग्रेस.


पटना में विपक्षी दलों की बैठक में पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी की नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुई थीं. इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और पश्चिम बंगाल में 35 साल सत्ता में रही सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी भी पहुंचे थे. ममता बनर्जी इन नेताओं के साथ एक फ्रेम में भी नजर आई थी. खास बात ये है कि पश्चिम बंगाल में ये पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर रहती हैं. हाल ही में पंचायत चुनाव के दौरान एक दूसरे के खिलाफ हिंसा का आरोप तक लगाया है.


अधिकारी बोले- तो बंगाल में दोस्ताना मैच चल रहा ?


पटना बैठक में इन नेताओं के एक साथ आने पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने लिखा, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम मिलकर तृणमूल की बी टीम बन जाती हैं. दिल्ली में तृणमूल और सीपीएम साथ आ जाती हैं और कांग्रेस की बी टीम बन जाती हैं. केरल में कांग्रेस बनाम सीपीएम हो जाता है. 


अधिकारी ने आगे कहा, वास्तव में ये बहुत कन्फ्यूजिंग है. तो क्या ये पार्टियां पश्चिम बंगाल में एक दूसरे के खिलाफ दोस्ताना मैच खेल रही हैं. इसके साथ ही सुवेंदु अधिकारी ने पटना बैठक की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें एक में ममता बनर्जी और राहुल गांधी बात करते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में ममता बनर्जी और सीताराम येचुरी एक फ्रेम में दिखाई दिए हैं.


कार्यकर्ता खून बहा रहे, नेता सेटिंग कर रहे- सुवेंदु 


बीजेपी नेता ने लिखा, बेचारे कांग्रेस और सीपीएम कार्यकर्ता जमीन पर अपना खून और पसीना बहा रहे हैं. वहीं, उनके टॉप लीडर पटना में सेटिंग कर रहे हैं. कौन उन्हें बेवकूफ बना रहा है, उनका राज्य का नेतृत्व या फिर आलाकमान. उन्होंने आगे लिखा, इस तरह ये सिद्ध होता है कि बीजेपी ही इकलौती पार्टी है जो पश्चिम बंगाल में भ्रष्ट तृणमूल के दांतों और नाखूनों से लड़ रही है.


यह भी पढ़ें


Election 2024: पटना की मीटिंग से पहले बीजेपी के खिलाफ कब-कब एकजुट हुआ विपक्ष, जानें क्या रहा नतीजा