पटना: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा नदी उफान पर है, ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है. इसी वजह से पुल निर्माण कंपनी ने पटना सिटी की कच्ची दरगाह से राघोपुर जाने वाले गंगा नदी पर बने पीपा पुल को चार दिन पहले खोल दिया जिससे आने जाने का एक मात्र साधन नहीं रहा. पुल का रास्ता बंद होने के बाद राघोपुर के लोगों का राजधानी सहित जिला मुख्यालय हाजीपुर से संपर्क टूट गया है.


ऐसे में राघोपुर दियारावासियों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. नाविकों की मनमानी के कारण लोग जान जोखिम में डाल कर ओवरलोडेड नाव के सहारे गंगा पार करने को मजबूर हैं. नाविक की लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन पीपा पुल खुल जाने की वजह से मजबूरन लोगों को यह करना पड़ रहा है.


आपको बता दें कि कच्ची दरगाह और राघोपुर को जोड़ने वाला पीपा पुल राघोपुर वासियों की लाइफलाइन माना जाता है. लेकिन यह लाइफलाइन छह महीने का ही होता है, बाकी के छह महीने राघोपुर के लोगों को नाव की सवारी करनी पड़ती है.


नाविक नाव पर भारी भरकम सामान, कार आदि के साथ आदमी को ढोने का काम करते हैं, ऐसे में थोड़ी सी चूक कई लोगों की जान ले सकती है. लोगों को गंगा पार करने के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपये देना पड़ता है, साथ ही सामान के लिए 5 रुपये, बाइक के लिए 20 रुपये और फोर वीलर गाड़ियों को पार करने के लिए 200 रुपया देना पड़ता है.


इस सब के बीच परेशानी की बात यह है कि नाविक की मनमानी रोकने और नाव परिचालन के लिए घाटों की मरम्मत करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है.


राघोपुर वासियों की माने तो पक्का पुल बनाने प्रक्रिया शुरू तो हो गई है पर उस काम में तेजी लाने के बजाय देरी हो रही है. जबकि हर साल पीपा पुल लगाने में सरकार के करोड़ों रुपए खर्च होते हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि पक्का पुल बनाने के दिशा में तेजी लाएं ताकि राघोपुर समेत कई दियारा क्षेत्र के लोगों को खतरों की सवारी से छुटकारा मिल सके.


इधर, गंगा के बढ़े हुए जलस्तर की वजह से पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया घाट पर गुरुवार को गंगा स्नान के दौरान तीन युवक की डूबने से मौत हो गई. तीन लोगों की डूबने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस समेत SDRF की टीम मौके पर पहुंची और शव तलाश में जुट गई है.


बताया जा रहा है कि तीनों लोग गंगा स्नान करने आए थे. इसी दौरान एक 18 वर्षीय युवक गहरे पानी में चले गया और डूबने लगा, उसे बचाने की कोशिश में दो और लोग पानी में उतरे और डूब गए. वहीं पुलिस ने डूबे हुए लोगों की पहचान पीरदमरिया इलाके के रहने वाला 32 वर्षीय रवि कुमार, 18 वर्षीय जितेंद्र कुमार और 16 वर्षीय बादल कुमार के रूप में की है. फिलहाल गंगा की लहरों में शव की तलाश जारी है .


यह भी पढ़ें: 


Exclusive: तेजस्वी यादव ने खेला नया गेम, अपनी भाभी ऐश्वर्या की बड़ी बहन को पार्टी में करेंगे शामिल