बिहार: पटना में सात दिनों के अंदर 83 अपराधी गिरफ्तार, अपराध पर लगेगी लगाम
बिहार पुलिस को पटना में एक बड़ी कामयाबी मिली है. पटना पुलिस ने यहां बीते सात दिनों में कुल 83 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
![बिहार: पटना में सात दिनों के अंदर 83 अपराधी गिरफ्तार, अपराध पर लगेगी लगाम Patna Police arrest 84 criminals in 7 days बिहार: पटना में सात दिनों के अंदर 83 अपराधी गिरफ्तार, अपराध पर लगेगी लगाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/24135743/arrest.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार पुलिस को पटना में एक बड़ी कामयाबी मिली है. पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पटना पुलिस ने बीते सात दिनों में कुल 83 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की गिरफ़्तारी पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई है.
अलग अलग मामलों में हुई गिरफ़्तारी
शुक्रवार को एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटो में कुल 27 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के नाम लूट, हत्या, डकैती और अपहरण जैसे दर्जनों मामले दर्ज थे.
कई हथियार बरामद
एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा, कारतूस समेत चोरी और लूट के कई समान भी बरामद किए गए हैं. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
उपेन्द्र शर्मा हाल ही में पटना के एसएसपी बने हैं
पटना पुलिस की सफलता का श्रेय उपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व को दिया जा रहा है. गौरतलब है कि बीते एक जनवरी को उपेन्द्र शर्मा पटना के नए एसएसपी बनाए गए हैं. गृह विभाग ने बुधवार यानी एक जनवरी को बिहार के 22 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया. 5 पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति की गयी है. उपेंद्र शर्मा इससे पहले मोतिहारी के एसपी थे जबकि पटना की एसएसपी गरिमा मलिक को प्रमोशन मिला. गरिमा मलिक को अपराध अनुसंधान विभाग में डीआईजी बनाया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)