नई दिल्ली: बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में आज शनिवार को छात्र संघ के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. छह साल बाद हो रहे छात्र संघ के चुनाव में यूनिवर्सिटी के 19,000 छात्र अपने प्रतिनिधि चुन रहे हैं. वोटिंग सुबह 8 बजे से जारी है. तय समय के मुताबिक छात्र दोपहर 2 बजे तक मतदान कर सकेंगे. मतदान खत्म होते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. परिणाम शनिवार रात तक घोषित किया जाएगा. इससे पहले बिहार में छात्र संघ का चुनाव 2012 में हुआ था.
छात्र राजद और एनएसयूआई का गठबंधन
इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस की छात्र इकाई ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि प्रदेश की सरकार में गठबंधन के बावजूद जेडीयू और बीजेपी की स्टूडेंट विंग ने अकेले चुनाव लड़ रही है. वहीं वामपंथी छात्र संगठन आईसा और जेएनयू के कन्हैया कुमार की पार्टी एआईएसएफ दोनों मिल कर चुनावी लड़ रही है.
इस चुनाव में सेंट्रल पैनल के पांच पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए आज शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं. साथ ही कॉलेज और विभागों के रिप्रेजेंटेटिव भी चुने जाएंगे. सीआरजेडी ने अध्यक्ष और महासचिव के पद पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं एनएसयूआई उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनावी मैदान में है.
वांमपंथी छात्र संगठन आईसा ने अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी पेश की है और कन्हैया कुमार की एआईएसएफ ने उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव पद पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं एबीवीपी और जेडीयू की छात्र इकाई ने चुनाव में सभी पदों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.