ED Summons Sanjay Raut: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को फिर से समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें 27 जुलाई को मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी ने मंगलवार को राउत को समन जारी कर आज पेश होने के लिए कहा था. हालांकि उन्होंने कहा कि वह आज ED के सामने पेश नहीं होगे. संसद का सत्र चल रहा है इसलिए उन्होंने ED से वक्त मांगा.
मुंबई की चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं और उनकी पत्नी और सहयोगियों के वित्तीय लेनदेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में एक जुलाई को राउत से पूछताछ की गई थी. राउत ने किसी भी अनियमितताओं से इनकार किया है और आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के कारण निशाना बनाया जा रहा है.
राउत ने कहा था, ‘‘मैंने पूरा सहयोग दिया और उनके सभी सवालों का जवाब दिए. अगर वे मुझे बुलाएंगे तो मैं फिर हाजिर होऊंगा.’’ राउत ने कहा था कि उन्हें कोई डर नहीं है, क्योंकि उन्होंने ‘‘जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया.’’
प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल में जांच के तहत राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया था.