ED on Sanjay Raut Arrest: महाराष्ट्र के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को रविवार आधी रात को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके मुंबई स्थित घर पर काफी देर तक छापेमारी और फिर हिरासत में करीब 18 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में संजय राउत से काफी देर तक पूछताछ की गई थी. 60 वर्षीय नेता संजय राउत की गिरफ्तारी पात्रा चॉल मामले से जुड़ी है और इसमें उनकी पत्नी वर्षा राउत भी शामिल हैं.
जांच एजेंसी के अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि संजय राउत के आवास से 11.5 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई है. वहीं, पात्रा जमीन से संबंधित मामले में गवाह स्वप्ना पाटकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत के खिलाफ केस भी किया है.
संजय राउत की गिरफ्तारी की क्या है वजह?
पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बताया है कि आखिर शिवसेना नेता संजय राउत को क्यों गिरफ्तार किया गया है. ईडी के अधिकारियों ने संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर 3 बड़ी वजह बताई है-
- संजय राउत मामले में सहयोग नहीं कर रहे थे
- बेहिसाब नकदी का बरामद होना
- संजय राउत के घर से बरामद किए गए दस्तावेज
अयोध्या दौरे के लिए जमा की गई थी नकदी?
शिवसेना नेता संजय राउत के घर से छापे के दौरान ईडी के अधिकारियों ने 11.5 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की थी. हालांकि, उनके भाई ने दावा किया है कि अयोध्या दौरे के लिए ये नकदी जमा की गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उनसे डरती है और गिरफ्तार करवाती है. उन्होंने हमें उनकी गिरफ्तारी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिया है. उन्हें फंसाया गया है. शिवसेना विधायक सुनील राउत ने कहा कि घर में मिला कैश एकनाथ शिंदे का है. ये अयोध्या यात्रा के लिए पार्टी का फंड था.
ED की कार्रवाई का समर्थकों ने किया विरोध
बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में जबसे बीजेपी और शिवसेना के बीच मतभेद बढ़े और रास्ते अलग-अलग हुए हैं, तब से संजय राउत बीजेपी की घोर आलोचना करते रहे हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ये दावा करते रहे हैं कि पात्रा चॉल जमीन मामले (Patra Chawl Land Scam) से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने ये भी कहा था कि डराने से वो शिवसेना नहीं छोड़ने वाले हैं. गौरतलब है कि ईडी की कार्रवाई के खिलाफ बड़ी संख्या में शिवसेना समर्थक संजय राउत के घर के बाहर भी जमा हो गए थे और उनकी गिरफ्तारी पर विरोध जताया था.
ये भी पढ़ें: