Patra Chawl Land Scam Case: मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव स्थित पात्रा चॉल जमीन मामले (Patra Chawl Land Scam Case) में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना (Shiv Sena) नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) समन देने के बाद भी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए. प्रवर्तन निदेशालय (ED) 1034 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले की जांच कर रही है. इसी पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी ने हाल ही में स्वप्ना पाटकर का बयान दर्ज किया है.
ईडी के सूत्रों ने बताया कि इस घोटाले से जुड़े मामले में एक गवाह स्वप्ना पाटकर को धमकी मिल रही है. स्वप्ना पाटकर पर दबाव बनाकर कहा जा रहा है की वो संजय राउत के खिलाफ ईडी को दिया गया अपना बयान वापस लें. ईडी ने स्वप्ना पाटकर का भी बयान दर्ज किया है और संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर का भी बयान ईडी ने दर्ज किया है. अपने बयान में स्वप्ना ने ईडी को बताया कि उनको धमकी दी जा रही है.
बयान वापस लेने की दी जा रही है धमकी
शिवसेना सांसद संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर की अलग हुई पत्नी स्वप्ना पाटकर ने अपने बयान में ईडी को बताया कि उनको पात्रा चॉल मामले में राउत के खिलाफ अपना बयान वापस लेने की धमकी दी जा रही है. स्वप्ना पाटकर ने मुंबई पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उनके घर में रोज सुबह अखबार आता है.
अखबार में दिया गया धमकी भरा खत
इसी अखबार में उनको धमकी भरा खत दिया गया है. इसी खत में स्वप्ना को रेप और हत्या की धमकी दी गई है. स्वपना को दिए खत में कहा गया है कि उनकी हत्या कर उनके शव को ठाणे की खाड़ी में फेक दिया जाएगा. स्वप्ना के शिकायती खत के मुताबिक उन पर ईडी के सामने किरीट सोमैया के खिलाफ बोलने का दबाव बनाया जा रहा है.
स्वप्ना पाटकर ने उनका पीछा करने, मोबाइल हैक करने के लिए संजय राउत पर भी शक जताया है. शिकायत में लिखा गया है कि उनको जो धमकियां मिल रही है उस पर अभी तक संजय राउत की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
Rashtrapatni Remark: राष्ट्रपति को लेकर बयान पर अधीर रंजन चौधरी बोले, 'द्रौपदी मुर्मू से मिलकर माफी मांगूंगा'
स्मृति ईरानी से बोलीं सोनिया गांधी- 'Don’t Talk To Me', राष्ट्रपति के अपमान पर संसद में भारी घमासान