Uddhav Thackeray On Sanjay Raut Arrest: शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) की गिरफ्तारी पर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार को कहा कि उन्हें उन पर गर्व है, क्योंकि वह किसी दबाव के आगे नहीं झुके. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रतिशोध की राजनीति कर रही है.
ठाकरे ने धनशोधन के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गए राउत को शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का कट्टर शिवसैनिक करार दिया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे संजय राउत पर गर्व है. उन्होंने कौन सा अपराध किया है? वह एक पत्रकार हैं, एक शिवसैनिक हैं, निडर हैं.’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है.
उद्धव ने बीजेपी अध्यक्ष पर कसा तंज
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देश के लोगों को तय करना होगा कि वो क्या चाहते हैं. उद्धव ने नड्डा के उस बयान पर आपत्ति जाहिर किया जिसमें उन्होंने कहा था कि लोग 20-25 साल काम करके यहां आते हैं. उद्धव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान को घृणास्पद बताया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा देश आज गुलामी की ओर जा रहा है. सभी को इसका विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा जिस तरह से बीजेपी राजनीती कर रही है मुझे राउत पर अभिमान है. आज की राजनीति बुद्धि नहीं बल्कि बल से चल रही है. उनका कसूर क्या है? मैं राउत के परिवार से मिला अभी राउत हार नही मान रहे हैं. उन्होंने कहा "मरना मंजूर है पर शरण मे नहीं जाउंगा" इस वक्त ये ज्यादा सही लग रहा है.
संजय राउत की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सांसद संजय राउत को लेकर कहा कि मुझे संजय राउत पर गर्व है. उन्होंने कहा राउत के खिलाफ बल प्रयोग किया जा रहा है. आज की राजनीति घटिया और घिनौनी है. राजनीति में बुद्धि बल नहीं, बल का प्रयोग होता है क्या है संजय राउत का अपराध? उद्धव मरते दम तक सरेंडर नहीं करने वाले.
अगर यही आपका तरीका होगा तो मैं कहूंगा कि जमाना हमेशा एक सा नहीं रहता है. कभी बुरे दिन भी आएंगे. जैसे बर्ताव आप दूसरों के साथ कर रहे हो, उससे भी बुरा बर्ताव जनता आपके साथ कर सकती है. संजय राउत के कल के बयान झुकूंगा नहीं पर उद्धव ने कहा - (पुष्पा फिल्म का जिक्र करते हुए) बाला साहब का सैनिक झुकेगा नहीं.
इसे भी पढ़ेंः-
LPG Price Reduced: एलपीजी के दाम में हुई कटौती, जानें कितनी सस्ते हुए हैं कमर्शियल गैस सिलेंडर