Har Ghar Tiranga: नदी में गूंजी देशभक्ति की जयकार, पणजी में मंडोवी नदी पर निकाली गई तिरंगा बोट रैली
Tiranga Yatra: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने 13 अगस्त को 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए पुराने सचिवालय से पणजी के आजाद मैदान तक 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया.
![Har Ghar Tiranga: नदी में गूंजी देशभक्ति की जयकार, पणजी में मंडोवी नदी पर निकाली गई तिरंगा बोट रैली Patriotic cheer echoed in the river tricolor boat rally on Mandovi river in Panaji Har Ghar Tiranga: नदी में गूंजी देशभक्ति की जयकार, पणजी में मंडोवी नदी पर निकाली गई तिरंगा बोट रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/a1f7875d658d2cd89e57ee9c815adc0f1660475945761427_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Har Ghar Tiranga: भारत (India) आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. देश को स्वतंत्र (Independence) हुये 15 अगस्त को 75 साल हो जाएंगे. इस खास मौके को खास बनाने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा (Tiranga) फहराने की अपील किया हैं. इस कैंपेन को हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) नाम दिया है. इसी के तहत गोवा (Goa) की राजधानी पणजी (Panaji) में तिरंगा नौका रैली निकाली गई. इससे पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने 13 अगस्त को 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए पुराने सचिवालय से पणजी के आजाद मैदान तक 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया.
मंडोवी नदी पर निकाली गई तिरंगा नौका रैली
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत पणजी में मंडोवी नदी पर एक तिरंगा नौका रैली का आयोजन किया गया. शिप में जाने से पहले वहां मौजूद लोगों ने पारंपरिक वेषभूषा में हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय के नारा लगाया. इस रैली के शुरू होने से पहले लोग नदी के किनारे इकट्ठा हुए. इस तिरंगा नाव रैली में स्कूली बच्चे, महिलाएं, एनसीसी कैडेट, सेना के जवान के साथ अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. सभी लोग एक शिप पर सवार होकर नदी में उतरे. इस दौरान भारत माता की जय के नारे से शिप गूंज उठ.
सीएम सावंत ने निकाला 'तिरंगा यात्रा'
बता दें कि 13 अगस्त को गोवा के सीएम (CM Pramod Sawant) ने 'तिरंगा यात्रा' निकाला. साथ ही इसका नेतृत्व किया. इस दौरान सीएम (CM) ने कहा, 'यात्रा को उस स्थान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है जहां गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्ति के बाद पहली बार तिरंगा (Tiranga) फहराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास के एक नये युग की शुरुआत की है.' इस दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने बताया कि गोवा (Goa) के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वालों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)