दिल्ली: सरकारी स्कूलों के बच्चे अब बढ़ेंगे 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', केजरीवाल बोले- हमारा मकसद देशभक्ति जगाना है
Deshbhakti Curriculum in Delhi: शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशभक्ति पाठ्यक्रम लांच किया है.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा देशभक्ति पाठ्यक्रम. शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशभक्ति पाठ्यक्रम लांच किया. देशभक्ति पाठ्यक्रम की घोषण करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बच्चों को 'कट्टर देशभक्त' बनाने के लिए ये पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा.
दिल्ली सरकार के स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षा में ये पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा. इसके क्रियान्वयन के लिए सभी स्कूलों में तीन देशभक्ति नोडल शिक्षक भी नियुक्त किये जायेंगे. पाठ्यक्रम को लांच करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभक्ति पढ़ाना हमारा मकसद नहीं है. हमारा मकसद है हर व्यक्ति में देशभक्ति जगाना. हर बच्चे के दिल में जो देशभक्ति का दिया जल रहा है, उसे हम एक ज्वाला के रूप में बढ़ाना चाहते हैं. ये देशभक्ति कभी कभी जागती है. हमे माहौल ऐसा पैदा करना है कि 24 घन्टे एक बच्चा देशभक्ति की भावना में जीना शुरू करे. हर इंसान ये सोचे कि हम जो भी करें वो देश के लिए हो.
लोगों के अंदर 24 घंटे देशभक्ति की भावना जागृत करना हमारा मकसद- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल के कहा कि, "लोगों के अंदर जो देशभक्ति की भावना है वो 24 घन्टे कैसे जागृत रहे यही हमारा मकसद है. उन्होंने कहा कि आज हमारे स्कूल कॉलेज इंस्टिट्यूट अच्छे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील पैदा कर रहे हैं. लेकिन अब हम देशभक्त डॉक्टर, देशभक्त वकील बनाएंगे. आज हम पैसे की मशीनें अपने कॉलेज में तैयार कर रहे हैं. ये पैसे की मशीन बनाना बन्द करना होगा. ये पाठ्यक्रम अच्छी नीयत के साथ की गई शुरुआत है. इसे बेहतर करते जाएंगे. आज एक ऐतिहासिक दिन है, दिल्ली ने एक छोटी सी शुरुआत की है आने वाले समय मे पूरे देश मे इसकी शुरुआत होगी."
उन्होंने आगे कहा कि, "देशभक्ति पाठ्यक्रम नर्सरी से 12वीं क्लास के लिए लागू किया जाएगा. जो क्लास अभी नहीं खुली हैं उनके खुलने पर पाठ्यक्रम उन क्लास में भी पढ़ाया जाएगा. नर्सरी से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए हर दिन एक देशभक्ति पीरियड होगा, और 9वीं से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए हर सप्ताह में दो क्लास होंगी."
5 देश भक्तों का आभार प्रकट कर उनके सम्मान में शपथ ली जाएगी- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, "हर देशभक्ति पीरियड 5 मिनट के देशभक्ति ध्यान से शुरू होगा. जहां शिक्षक और छात्र माइंडफुलनेस की प्रैक्टिस करेंगे. देश, स्वतंत्रता सेनानियों और किन्हीं 5 देश भक्तों का ध्यान करेंगे उनके प्रति आभार प्रकट करेंगे और उनके सम्मान की शपथ लेंगे."
उन्होंने कहा कि, "करिकुलम के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को तीन कैटेगरी के लिए हर स्कूल में तीन देशभक्ति नोडल शिक्षक नियुक्त करने के लिए कहा है. नर्सरी से कक्षा 5, कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 तक. राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) दिल्ली द्वारा 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच सभी नोडल शिक्षकों के लिए एक ओरिएंटेशन भी आयोजित किया जाएगा. इन शिक्षकों को करिकुलम लागू करने से पहले अपने-अपने ग्रुप के सभी देशभक्त शिक्षकों के लिए एक ओरिएंटेशन सेशन आयोजित करना होगा."
अपनी बात को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले, "इस पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने वाले विषयों और अभ्यास के ज़रिये छात्रों में एक भारतीय होने के गुण से मिलने वाली एकता, गर्व और अपनेपन की भावना को महत्व देना शामिल है. हर छात्र देश के इतिहास और संस्कृति का सम्मान करते हुए गर्व के साथ यह कहने में सक्षम होना चाहिए कि "मैं एक भारतीय हूं" और देश पर गर्व करता हूं. देशभक्ति पाठ्यक्रम में बच्चों को जिम्मेदारियों के लिए जागरूक किया जाएगा इसका मकसद छात्रों के लिए यह सुनिश्चित करना है कि वो देश की छवि खराब करने वाली गतिविधियों से दूर रहें."
यह भी पढ़ें.