गोधरा: गुजरात के गोधरा में कथित तौर पर गोवध के लिए लायी गयी गायों को बचाने के एक अभियान के दौरान भीड़ के पथराव के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. गोधरा बी डिवीजन के निरीक्षक एम सी सागतयानी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार शाम छापा मारा गया और एक खुले स्थान पर 14 गायें बंधी हुई पायी गयीं.


पढ़ें: मनमोहन बोले- पिछले कुछ सालों में बढ़ी देश में असहिष्णुता और लिंचिंग की घटनाएं


उन्होंने बताया, ‘गायों को बचाने के दौरान कुछ लोगों ने हम पर पथराव किया. हालात पर नियंत्रण के लिए हमने आंसू गैस के नौ गोले छोड़े.’ गायें मुक्त करा ली गयी और दंगा, गैरकानूनी जमावड़ा, लोकसेवक के काम में बाधा डालने समेत दूसरे आरोपों पर एक मामला दर्ज किया गया है. मामले में एक व्यक्ति मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार किया गया.


पढ़ें: सोनिया गांधी बोलीं- विभाजन और नफरत फैलाने वाली ताकतों से मिलकर लड़ेंगे