Pawan Kalyan Profile: 'पवन नहीं, आंधी है...', जानें कौन हैं पवन कल्याण, जिनके खुद पीएम मोदी भी हैं फैन
Pawan Kalyan: जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली है. पवन कल्याण का नाम इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
Who is Pawan Kalyan: सुनहरे परदे से राजनीती में आए पवन कल्याण का नाम इस समय राजनीतिक गलियारे में गूंज रहा है. एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज (12 जून) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस दौरान पवन कल्याण ने भी आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है.
वो अब राज्य के उपमुख्यमंत्री के दौरान में नज़र आएंगे. इस बार 24 मंत्रियों की लिस्ट में पवन कल्याण की पार्टी के तीन और बीजेपी के एक मंत्री शामिल हैं.
कौन हैं पवन कल्याण?
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' पवन कल्याण का असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू हैं. वो सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं. उन्होंने साल 1996 में ‘अक्कड़ अम्माई लक्कड़' से अपना डेब्यू किया था. ‘ठोली प्रेमा' के लिए उन्हें 1998 में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. वो करीब दो दशक से फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. पवन कल्याण का नाम 2013 की फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी की 100 की लिस्ट में शामिल था. उनका नाम 2013 की फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी की 100 की लिस्ट में शामिल था. उन्होंने 2017 में फिल्मी करियर ये कहते हुए छोड़ दिया था कि वो अब राजनीति को तवज्जो देना चाहते हैं.
भाई के साथ शुरू की थी पार्टी
अपने बड़े भाई चिरंजीवी के साथ मिलकर उन्होंने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की थी. हालांकि बाद में इस पार्टी का विलय कांग्रेस में हो गया था. इसके बाद वो राजनीती में ज्यादा सक्रिय नहीं थे. उन्होंने 2014 में जनसेना पार्टी की स्थापना की थी. उन्होंने 2014 में कोई चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन टीडीपी और बीजेपी का समर्थन किया था. 2019 में वो अकेले चुनाव लड़े थे, इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2024 में उनकी पार्टी ने टीडीपी और बीजेपी से गठबंधन किया और 21 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की.
कर चुके हैं तीन शादी
पवन कल्याण तीन बार शादी कर चुके हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम नंदिनी हैं, जिनसे उनकी शादी 1997 में हुई थी. 2008 में दोनों अलग हो गए थे. 2009 में पवन कल्याण ने दूसरी शादी रेनू देसाई से की थी. ये शादी भी तीन साल ही चल पाई थी. इसके बाद उन्होंने 2013 में अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली.
प्रधानमंत्री मोदी ने की थी तारीफ
संसद भवन में आयोजित एनडीए के घटक दलों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, 'यहां जो दिख रहा है न पवन, वो पवन नहीं आंधी हैं.'