बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने बुधवार (27 नवंबर, 2024) को मोहम्मद यूनुस सरकार को याद दिलाया कि कैसे बांग्लादेश के बनने में भारतीय जवानों ने कुर्बानी दी थी. उन्होंन कहा कि बांग्लादेश को बनाने के लिए भारतीय जवानों ने अपनी जान की आहुति दी थी और आज वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. बांग्लादेश में पिछले दिनों हुए तख्तापलट के बाद से हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं. अब इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद हमले और बढ़ गए हैं.
पवन कल्याण ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिंदुओं पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा करें. हम बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार से आग्रह और निवेदन करते हैं कि वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाएं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'इंडियन आर्मी के जवानों ने बांग्लादेश बनाने में योगदान दिया, हमारे संसाधनों का इस्तेमाल हुआ और भारतीय जवानों ने अपना खून बहाया. वहां हमारे हिंदू भाई-बहनों को जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, उससे हम बहुत परेशान हैं.'
सोमवार को ढाका से चटगांव जाते वक्त चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया था. इसे लेकर हिंदुओं में बहुत गुस्सा है और बांग्लादेशी पुलिस के एक्शन के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चिंता जाहिर की है. चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं और उनकी रक्षा के लिए काम करते रहे हैं. उन पर सरकार के खिलाफ बोलने और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की वकालत करने का आरोप है. 30 अक्टूबर को चिन्मय कृष्ण दास समेत 19 लोगों पर मामला दर्ज हुआ था. उन पर हिंदू समुदाय की रैली में बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे के अपमान के भी आरोप लगे हैं.
यह भी पढ़ें:-
झारखंड में इस बड़े प्लान पर काम कर रही बीजेपी, इस बार होगा वो प्रयोग जो अब तक नहीं हुआ