Pawan Khera Arrest: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से उतार लिया गया. वो पार्टी की प्लेनरी मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए रायपुर जा रहे थे. बाद में कांग्रेस नेता को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें असम पुलिस दिल्ली की स्थानीय अदालत में पेश करेगी, जहां उनकी ट्रांजिट रिमांड की मांग की जाएगी. खेड़ा की गिरफ्तारी पीएम मोदी के पिता पर टिप्पणी को लेकर की गई है. गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
पवन खेड़ा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर इंडिगो की फ्लाइट में सवार हो चुके थे. इस दौरान उन्हें बताया गया कि लगेज में कुछ समस्या है. नीचे आने पर उनसे कहा गया कि उन्हें रोका जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने ये कार्रवाई असम पुलिस के कहने पर की थी. बाद में खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया.
खेड़ा पर असम में दर्ज हुआ केस
पवन खेड़ा के खिलाफ बुधवार (22 फरवरी) को असम के दीमा हसाओ में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मामला दर्ज किया गया. इसके एक दिन बाद ही गुरुवार (23 फरवरी) को दिल्ली एयरपोर्ट से खेड़ा की गिरफ्तारी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, पवन खेड़ा के खिलाफ असम के 15 जिलों में 15 केस दर्ज किए गए हैं.
पवन खेड़ा को प्लेन से उतारने के दौरान फ्लाइट में कई दूसरे नेता भी थे. उनके पीछे दूसरे नेता भी एक-एक करके विमान से उतर गए और वहीं धरना शुरू कर दिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद प्लेन के बाकी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया.
क्या है मामला?
बीती 20 फरवरी को पवन खेड़ा अडानी मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र गौतमदास मोदी क्यों नहीं कर सकते. उन्होंने आस-पास के लोगों से पूछा भी था कि दामोदरदास नाम है या गौतमदास. खेड़ा ने आगे कहा कि नाम भले दामोदरदास है, लेकिन उनका काम गौतमदास है. हालांकि, उन्होंने सफाई में था कि उन्हें प्रधानमंत्री के नाम को लेकर कन्फ्यूजन था.
इस मामले में असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. असम पुलिस के आईजी लॉ एंड ऑर्डर और प्रवक्ता प्रशांत कुमार भुइयां ने एएनआई को बताया कि स्थानीय अदालत से अनुमति लेने के बाद हम उन्हें असम लेकर जाएंगे.
ये भी पढ़ें: असम पुलिस ने पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार, दिल्ली कोर्ट में होगी पेशी- असम लेकर जाने की तैयारी