Pawan Khera: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के जाति वाले बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने अनुराग ठाकुर के बयान की आलोचना की है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X मंगलवार (30 जुलाई) को एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पवन खेड़ा बीजेपी की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं. 


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने राहुल गांधी की जाति पर सवाल खड़े करने वाले अनुराग ठाकुर के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के पिता का नाम है शहीद राजीव गांधी और राहुल गांधी की जाति शहादत है जो अनुराग ठाकुर, आरएसएस और बीजेपी को समझ नहीं आएगी.' वो बोले कि गांधी परिवार को जितनी गाली दे दो लेकिन भारत में जाति जनगणना हो कर ही रहेगी. पवन खेड़ा ने कहा कि देश अनुराग ठाकुर के बयान से हैरान और दुखी है.'


'आपसे सहानुभूति है'


कांग्रेस ने पवन खेड़ा का जो वीडियो शेयर किया उसमें वो कह रहे हैं कि हमें आपकी माफी नहीं चाहिए. पवन खेड़ा ने कहा, 'ये मानसिकता सिर्फ बीजेपी की हो सकती है, जो एक शहीद परिवार के बेटे के लिए अपशब्दों का प्रयोग करे. खैर, आप जो चाहें, कहते रहिए. हमें आपकी माफी नहीं चाहिए, लेकिन हिंदुस्तान में जातिगत जनगणना होकर रहेगी.'


पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने भी X अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. पवन खेड़ा ने कहा, 'अनुराग ठाकुर, हमें आपसे सहानुभूति है कि आपका मंत्रालय छीन लिया गया. आप इसका गुस्सा हमारी पार्टी और नेताओं को गाली देकर निकाल रहे हैं, लेकिन हमें खुशी है कि आप पहले से सुधर गए हैं, गोली से गाली पर आ गए हैं.' उन्होंने अनुराग ठाकुर के कई पुराने वीडियो भी शेयर किए जिसमें वो भड़काऊ नारे लगा रहे हैं. 


'जाति' पर छिड़ा संग्राम


लोकसभा (Lok Sabha) में मंगलवार (30 जुलाई) को बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा, 'जिसकी जात का पता नहीं वो गणना की बात करता है.' इसके बाद ही विपक्षी सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा और नारेबाजी की. राहुल गांधी भी तुरंत खड़े हुए और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर जी ने मेरा अपमान किया है.


क्या बोले थे राहुल गांधी?


अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर राहुल गांधी के साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, 'अनुराग ठाकुर जी ने अपमान किया है लेकिन मैं उनसे माफी नहीं चाहता और मुझे इसकी जरुरत भी नहीं है. आप जितनी मर्जी गाली दे दीजिए लेकिन मैं कभी भी आपसे माफी मांगने को नहीं कहूंगा.'


ये भी पढ़ें: 'अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है...', लोकसभा में ऐसा क्या हुआ, जो BJP सांसद से भिड़ गए राहुल गांधी