नई दिल्ली: रुइया ग्रुप के चेयरमैन पवन रुइया को पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने अरेस्ट कर लिया है. सीआईडी ने रेलवे द्वारा बीते महीने दर्ज कराए गए चोरी के एक मुकदमे में रुइया को गिरफ्तार किया गया है.
पश्चिम बंगाल सीआईडी की गिरफ्त में हैं रुइया ग्रुप के चेयरमैन पवन रुइया. सीआईडी ने रुइया को शनिवार की सुबह दिल्ली के सुंदर नगर एरिया स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. रुइया के खिलाफ दमदम स्थित 'जेसप' कारखाने में षड्यंत्र के तहत बार-बार आग लगवाने, रेलवे की करोड़ों की संपत्ति का हिसाब नहीं देने और मामले की जांच में सीआइडी का किसी तरह से सहयोग न करने समेत कई आपराधिक मामलों में गैर जमानती वारंट जारी हुआ था.
रुइया 'जेसप' ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस ने उनकी फैक्ट्री में आग लगने के मामले में 8 और लोगों को गिरफ्तार किया है.
रुइया इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा बार-बार समन भेजने पर भी पेश नहीं हुए. पिछले महीने उन्हें आखिरी बार समन भेजा गया था जिसमें पेश न होने के कारण पुलिस ने कोर्ट जाकर उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट की मांग की. सीआइडी रुइया को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता में अपने मुख्यालय में पूछताछ करेगी.