BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कुछ ऐसा कि बंगाल चुनाव में छाया 'Pawri Ho Rahi Hai' ट्रेंड
आम आदमी पार्टी भी 'Pawri Ho Rahi Hai' ट्रेंड का ट्वीट कर चुकी है वहीं बॉलीवुड में भी छाया हुआ है 'Pawri' ट्रेंड. अब जेपी नड्डा ने कह दिया है कुछ ऐसा कि पार्टी ट्रेंड के साथ जमकर हो रहा है वायरल.
![BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कुछ ऐसा कि बंगाल चुनाव में छाया 'Pawri Ho Rahi Hai' ट्रेंड Pawri Ho Rahi Hai reaches Bengal election, BJP president uses viral trend during election rally BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कुछ ऐसा कि बंगाल चुनाव में छाया 'Pawri Ho Rahi Hai' ट्रेंड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/10022248/1-jp-nadda-new.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया से निकलकर 'Pawri Ho Rahi Hai' ट्रेंड अब बंगाल के चुनावों तक भी पहुंच गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के आनंदपुरी में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये बंगाल की प्रमोदित जनता है, ये हम सब हैं और बंगाल में परिवर्तन की तैयारी हो रही है.’ भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और बीजेपी के कई नेताओं ने ये वीडियो शेयर किया है. नड्डा ने सोच समझकर इस ट्रेंड का इस्तेमाल किया ये तो पता नहीं लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो लगातार ट्रेंड कर रहा है.
इस से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए ‘पावरी’ मीम का इस्तेमाल किया था. टीएमसी ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें पब्लिक मीटिंग में खाली कुर्सियां नजर आ रही थीं इसे शेयर करते हुए टीएमसी ने लिखा, 'ये बंगाल बीजेपी है, ये उनकी जनसभा है और यहां इनकी पावरी हो रही है!' आम आदमी पार्टी ने भी यह मीम गेम शेयर किया था.
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. बंगाल में चुनाव 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगे. टीएमसी और भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियां इन चुनावों के दौरान 'Pawri' मूड में दिख रही हैं.
क्या है 'Pawri Ho Rahi Hai' ट्रेंड
दरअसल पाकिस्तान की रहने वाली 19 वर्षीय दनानीर मुबीन ने मजाक मजाक में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वो कह रही हैं- ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी(पार्टी) हो रही है. इस वीडियो को यशराज मुखाटे ने एडिट किया और रातोंरात ये वायरल हो गया. दनानीर मुबीन एक यू-ट्यूबर हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. दनानीर ने बताया है कि वो दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं और उसी दौरान उन्होंने ये वीडियो शूट करके पोस्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की बिकिनी फोटो पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर मिली रेप की धमकियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)