Pay Commission: नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, त्रिपुरा सरकार ने बढ़ाया 12 फीसदी भत्ता
Pay Commission: त्रिपुरा सरकार ने 12 फीसदी भत्ता बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले से 1 लाख से अधिक कर्मचारियों और 80800 पेंशनरों को लाभ मिलेगा.
Pay Commission: साल 2022 सभी के लिए महंगाई भरा रहा. इस साल पेट्रोल के दामों से लेकर सभी सामानों की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. इस बीच साल 2022 खत्म होने से पहले त्रिपुरा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दी है.
त्रिपुरा (Tripura ) के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 12 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी एक दिसंबर से लागू होगी. वृद्धि की घोषणा के साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए अब आठ से बढ़ाकर 20 प्रतिशत हो गया है.
Today we have increased DA/DR by 12% for state government employees and pensioners. Now the total DA is 20%, it will be effective from December 2022. More than 1 lakh regular employees and 80,800 pensioners will be benefitted: Tripura CM Manik Saha pic.twitter.com/qxfayVXtXq
— ANI (@ANI) December 27, 2022
80,800 पेंशनभोगियों को होगा फायदा
माणिक साहा ने मंगलवार को सम्मेलन में कहा, इस फैसले से 1,04,600 नियमित कर्मचारियों और 80,800 पेंशनभोगियों को फायदा होगा." उन्होंने बताया कि इसके अलावा अस्थायी कर्मचारियों को भी फायदा होगा क्योंकि उनका पारिश्रमिक लगभग दोगुना हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि डीए/डीआर में 12 प्रतिशत की वृद्धि से राज्य सरकार पर हर महीने 120 करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 1,440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. साहा ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद राज्य सरकार ने वेतन ढांचे में संशोधन किया है. उन्होंने बताया कि इससे लाखों कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ें- COVID-19: महामारी से बचाव के लिए बंगाल सरकार ने तैयार की 6 सूत्री योजना, अस्पतालों को दिए ये निर्देश