नई दिल्ली: इटली में छुट्टी मनाकर लौटा पेटीएम का एक कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई है. कोरोना के खतरे को देखते हुए पेटीएम ने नोएडा और गुरुग्राम के ऑफिस को बंद कर दिया है. कंपनी अपने दोनों ऑफिस को सैनेटाइज़ करवा रही है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 16 इटली से आए पर्यटक हैं. कोरोना वायरस ने विश्वभर में इससे 3,000  से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. वहीं 90,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि विदेशों में 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनमें से जापान के क्रूज जहाज से 16 मामले आए हैं जबकि यूएई से एक भारतीय इनमें शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों के लिए जारी की एडवायजरी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावयरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि स्कूल यह कोशिश करें कि बच्चों की एक जगह पर गैदरिंग ज्यादा ना हो. स्कूल में संभव हो तो एल्कोहल बेस्ट हैंड सेनिटाइजर या क्लीनर रखें. वही स्कूल के टॉयलेट्स में साबुन और पानी की उपलब्धता रखें.

टीचर्स स्कूल के बच्चों को बेसिक सैनिटेशन सिखाएं, लगातार हाथ धोने, खांसते वक्त वक्त मुंह को ढकने और इस्तेमाल किए गए टिशु को डस्टबिन में फेंकने जैसी बातें बताएं. वहीं अगर कोई बच्चा, टीचर या स्टाफ कोरोना प्रभावित देश से पिछले 28 दिनों में आया है तो उसके मॉनिटरिंग करें और आइसोलेशन में 14 दिनों के लिए रखें घर में रहें.

एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर टीचर किसी बच्चे को बुखार सर्दी इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत माता-पिता से बात करें और टेस्ट के लिए कहें. स्कूल क्लास रूम में लगे स्विच, डोर नॉब्स, रैलिंग्स, ग्रिल्स इस तरह की चीज जहां बार-बार हाथ लगते हैं उन्हें डिसइनफेक्ट करवाएं, अगर किसी टीचर स्टाफ या बच्चों में कोई ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो वह इसकी जानकारी हेल्पलाइन पर भी दे सकते हैं.