Vijay Shekhar Sharma in Tears: BSE में स्पीच के दौरान भावुक हुए Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, ये है वजह
Paytm IPO Listing: कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग सेरेमनी को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान वह भावुक हो गए.
Vijay Shekhar Sharma In Tears On Listing Day: पेटीएम (Paytm) के शेयर्स गुरुवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हो गए. कंपनी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए हैं. ये एनएसई पर 1950 रुपये और बीएसई पर 1955 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग सेरेमनी को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान वह भावुक हो गए.
विजय शेखर शर्मा को रूमाल से आंसू पोंछते हुए देखा गया. इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट विजय शेखर शर्मा ने 2010 में मोबाइल रिचार्ज के लिए एक मंच के रूप में पेटीएम की स्थापना की थी. आज 11 साल बाद पेटीएम देश ही नहीं दुनिया की जानी मानी कंपनी है. फोर्ब्स के अनुसार, पेटीएम की सफलता ने विजय शेखर शर्मा को 2.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अरबपति बना दिया है.
राष्ट्रगान के दौरान हुए भावुक
बीएसई में पेटीएम के लिस्टिंग समारोह में जैसे ही राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ, 43 वर्षीय शर्मा अभिभूत हो गए. उन्होंने हिंदी में अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि जब भी वह राष्ट्रगान सुनते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. अभी मेरे साथ ये हो गया, क्योंकि आपने राष्ट्र गान गा दिया.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान में 'भारत भाग्य विधाता' की पंक्तियां उन्हें अभिभूत करती हैं. इन शब्दों को कहने से मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान रूमाल से अपने आंसू पोंछते हुए कहा, ये उनकी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है.
विजय शेखर शर्मा ने आगे कहा कि लोग मुझे बताते हैं कि मैं इतनी ऊंची कीमतों पर पैसे कैसे जुटा सकता हूं, और मैं उनसे सिर्फ इतना कहता हूं कि मैं कभी भी कीमत पर पैसा नहीं जुटाता. उद्देश्य के लिए पैसे जुटाता हूं.