सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आजकल 'Binod' नाम का शख्स छाया हुआ है. बिनोद नाम से तरह-तरह के फोटो, चुटकुले वायरल हो रहे हैं. मीम्स की तो मानों, जैसे सोशल मीडिया पर अचानक बाढ़ सी आ गई है. लेकिन बहुत से लोगों को अभी भी जानकारी नहीं है कि आखिर ये बिनोद है कौन, कोई है भी या नहीं, पेटीएम से इसका लेना-देना है?
बिनोद सोशल मीडिया पर तब ट्रेंडिंग में आया, जब पेटीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर Binod कर दिया. ट्विटर पर 'गब्बर' नाम के शख्स ने पेटीएम को अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर 'बिनोद' रखने का चैलेंज दिया था. पेटीएम ने ये चैलेंज स्वीकार कर लिया. पेटीएम ने 'डन' कमेंट के साथ 'गब्बर' के ट्वीट को टॉप पर पिन कर लिया. इसके बाद से बिनोद ट्विटर पर छाया हुआ है. बिनोद भारत में टॉप ट्रेंड्स में से एक बन गया है.
कौन है Binod?
'बिनोद' शब्द की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल द्वारा एक पोस्ट किए गए वीडियो से हुई. इस वीडियो में प्रजेंटर्स अभ्युदय और गौतमी ने कमेंट सेक्शन के अजीबो-गरीब कमेंट्स को पढ़ा है. इसी में एक कमेंट था- 'Binod'. ये कमेंट बिनोद थारू नाम के शख्स ने किया था. वीडियो वायरल होने के साथ ये कमेंट भी वायरल होने लगा. कई दूसरे यूजर्स भी कमेंट में 'बिनोद' लिखने लगे. ट्विटर पर लोग बिनोद को लेकर कमेंट करने लगे. इसी बीच 'गब्बर' नाम के यूजर ने पेटीएम को चैलेंज दिया. पेटीएम ने भी चैलेंज लेते हुए अपना ट्विटर पर नाम बदलकर बिनोद रख लिया.
खास बात ये है कि किसी ने बिनोद का चेहरा नहीं देखा है. सिर्फ एक कमेंट की वजह से ये शब्द ट्रेंड में आ गया.
ये भी पढ़ें-
अगले महीने आएगा 'Air Force One' विमान
101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक