Jammu Kashmir: राहुल गांधी को मिला महबूबा मुफ्ती का साथ, भारत जोड़ो यात्रा में बेटी के साथ हुईं शामिल
Mehbooba Mufti: जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक के आरोप के बाद ये यात्रा फिर शुरू हुई और इसमें पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ शामिल हुईं.

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सुरक्षा के बीच अवंतीपोरा के चेरसू गांव से फिर शुरू हुई. इस यात्रा में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती शनिवार (28 जनवरी) को भारत जोड़ो यात्रा में अपनी बेटी के साथ शामिल हुई हैं. इसके अलावा यात्रा में भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए हैं. शुक्रवार (27 जनवरी) को सुरक्षा को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे दिन यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है.
वहीं, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि कल हजारों लोग यात्रा में शामिल होना चाहते थे और किसी तरह कुप्रबंधन हो गया. यह भी कहा गया कि सुरंग के दूसरी ओर से लोग आए थे. यह निराधार है, सुरंग 9 किमी लंबी है. उन्होंने कहा, ‘जिस वीवीआईपी स्पीड से राहुल गांधी इस तरफ आए, इतनी तेजी से कोई उनके पीछे नहीं पड़ सकता था. वे दक्षिण कश्मीर के स्थानीय थे, दूरू निर्वाचन क्षेत्र से थे और वहां प्यार से थे. आज सुरक्षा है लेकिन मैं अपील करता हूं कि जो लोग इसमें शामिल होना चाहते हैं उन्हें भी सुविधा दें.’
शनिवार को पंपोर के बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल के पास यात्रा का टी ब्रेक होगा. श्रीनगर के बाहरी इलाके स्थित पंठा चौक के ट्रक यार्ड में शनिवार रात विश्राम होगा. 29 जनवरी को पंठा चौक से यात्रा बोलेवर्ड रोड स्थित नेहरू पार्क तक जाएगी.
सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने लगाए थे आरोप
कांग्रेस ने शुक्रवार का सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया था. जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में एंट्री के सिर्फ एक किलोमीटर बाद ही यात्रा रोक दी गई. राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस आए. इसके बाद पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को अपनी गांड़ी से अनंतनाग ले गई. अनंतनाग में राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई. टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते. मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी. बाकी लोग यात्रा कर रहे थे.”
यात्रा में चूक को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, ताकि हम यात्रा कर सकते. मेरी सुरक्षा में लगे लोगों की सलाह को दरकिनार करना मेरे लिए मुश्किल था. वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक परेशान करने वाली है. भारत पहले ही दो PM और कई नेताओं को खो चुका है. हम यात्रियों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग करते हैं.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में सुरक्षा चूक के राहुल गांधी के दावों को किया खारिज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

