फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर काफी बवाल चल रहा है. हर तरफ फिल्म की चर्चा है और राजनीति भी जमकर हो रही है. अब इस फिल्म को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की तरफ से बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि अगर बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कुछ किया होता तो आज हालात अलग होते.
बीजेपी और पीएम कर रहे फिल्म का प्रमोशन - मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में लोग लगातार पीड़ित हैं और अत्याचार सह रहे हैं. जिस तरह से बीजेपी और खुद पीएम मोदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन कर रहे हैं, अगर इसी तरह पिछले 8 साल में उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ किया होता तो आज हालात कुछ और होते.
फिल्म की रिलीज के बाद जमकर बवाल
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है. इस फिल्म को लेकर लोगों की अलग-अलग राय सामने आई, देखा गया कि सिनेमाघरों में लोग नफरती भाषण दे रहे हैं, कुछ जगह झगड़ा तक हो गया. जिसके बाद फिल्म पर आरोप लगा कि ये समाज को दो धड़ों में बांटने का काम कर रही है और इसमें सिर्फ एक ही पक्ष को दिखाया गया है. लेकिन इसी बीच बीजेपी के तमाम नेताओं ने फिल्म की तारीफ शुरू कर दी और इसे जमकर प्रमोट किया गया. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को देखने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. फिल्म के पक्ष में बोलने वालों में खुद पीएम मोदी भी शामिल थे. इसके बाद फिल्म को लेकर जमकर राजनीति शुरू हो गई. फिल्म रिलीज हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन ये विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें -