जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती से मिलने नहीं जाएंगे पीडीपी नेता, आगे के लिए स्थगित हुआ दौरा
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने संबंधी मोदी सरकार के फैसले को शनिवार को दो महीने पूरे हो गए. प्रशासन की तरफ से स्थिति सामान्य करने की कोशिश जारी है.
श्रीनगर: पीडीपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को श्रीनगर नहीं जाएगा. यह दौरा आगे के लिए स्थगित हो गया है. इस प्रतिनिधिमंडल को पीडीपी चीफ और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करनी थी. पहले खबर आई थी कि 10 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेगा और राज्य के हालतो को लेकर चर्चा करेगा.
शुरुआत में खबर आई थी कि प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए सरकार ने इजाजत दे दी थी. हालांकि, मुलाकात रद्द क्यों हुई है इस बात की जानकारी समाने नहीं आई है.
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से रविवार को उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने मुलाकात की. प्रशासन की तरफ से इजाजत मिलने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के 15 नेता फारूक के आवास पर पहुंचे थे, इसी दौरान फारूक नेताओं से बातचीत करते दिखे थे.
फारूक अब्दुल्ला को पांच अगस्त से नजरबंद रखा गया है. 15 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने फारूक अब्दुल्ला के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हाटाए जाने के बाद सरकार पाबंदियों को लेकर सरकार धीरे-धीरे ढील देने की कोशिश कर रही है. घाटी के हालत को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए कई तरह की कोशिशें की जा रही है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने संबंधी मोदी सरकार के फैसले को शनिवार को दो महीने पूरे हो गए. प्रशासन की तरफ से स्थिति सामान्य करने की कोशिश जारी है.
मोदी सरकार ने इसी साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था और राज्य को दो हिस्सों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटकर दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था.
हरियाणा चुनाव: ताबड़तोड़ चार रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सभी 90 सीटों को कवर करेगी पार्टी