नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने वाची से पीडीपी के विधायक एजाज अहमद मीर के ड्राइवर तौसीफ अहमद को गिरफ्तार कर लिया. खबरें थीं कि विधायक के ड्राइवर को अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. इन खबरों को पुलिस ने खारिज कर दिया. पुलिस ने कहा कि तौसीफ की गिरफ्तारी का अमरनाथ आतंकी हलमे से कोई संबंध नहीं है.


दरअसल एक स्थानीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ, इस सिलसिले में जब पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो तौसीफ का नाम सामने आया. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया.


एजाज अहमद डार वाची से विधायक हैं, जो शोपियां में हैं. तौसीफ को सात महीने पहले पीडीपी विधायक एजाज अहमद डार का ड्राइवर नियुक्त किया गया था.


यह भी पढ़ें: CM महबूबा ने कहा कश्मीर के हालात बिगाड़ने में चीन का भी है हाथ


यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: पिछले 7 महीने में मारे गए 102 आतंकी, टूटा 7 साल का रिकॉर्ड