जम्मू: जम्मू कश्मीर के लिए हाल ही में लागू किए गए नए भूमि कानूनों के खिलाफ पीडीपी ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पीडीपी कार्यकर्ताओं ने  बुधवार को हाथों में तिरंगा लेकर इस कानून का विरोध किया.


हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में नए भूमि कानून लागू किए जाने के विरोध में बुधवार को पूरे विपक्ष के साथ पीडीपी कदमताल करती दिखाई दी. पीडीपी कार्यकर्ताओं ने पहले इस कानून के विरोध में एक जनसभा रखी और उसके बाद पीडीपी कार्यकर्ता जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर इस कानून के विरोध में उतर आए.


पीडीपी कार्यकर्ताओं ने इस कानून को प्रदेश के सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ बताया


हाथों में पीडीपी का झंडा और देश का तिरंगा थामें पीडीपी कार्यकर्ताओं ने इस कानून को प्रदेश के सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ बताया. पीडीपी ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर की अपनी विरासत और संस्कृति है और ऐसे कानून उस पुरानी विरासत और संस्कृति को तहस-नहस कर देगा. पीडीपी ने आरोप लगाया कि आए दिन बीजेपी कोई ना कोई ऐसा आदेश इस केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में लागू कर रही है जिसका सीधा असर यहां की आम जनता पर पड़ रहा है.


देश का तिरंगा पीडीपी के दिल में भी बसता है- पीडीपी


पीडीपी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का तिरंगा पीडीपी के दिल में भी बसता है लेकिन वह इसका सार्वजनिक प्रचार नहीं करते. बीजेपी पर झूठे देशभक्त होने का आरोप लगाते हुए पीडीपी ने कहा कि पीडीपी कार्यकर्ता और अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के दिलों में भी तिरंगा धड़कता है. जम्मू कश्मीर के लिए जारी हुए नए भूमि कानूनों के खिलाफ जम्मू में विपक्ष लामबंद हुआ है. इन नए कानूनों को प्रदेश के खिलाफ बता कर पैंथर्स पार्टी ने सरकार का पुतला फूंका. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जम्मू कश्मीर के लिए जारी किए गए भूमि कानूनों के खिलाफ प्रदेश में विपक्ष सरकार के खिलाफ आर या पार के मूड में है.


बीजेपी इस कानून से प्रदेश की संस्कृति को बदलने की फिराक में है


इस नए कानून के तहत अब देश का कोई भी नागरिक कृषि भूमि छोड कर कोई भी भूमि जम्मू कश्मीर में खरीद सकता है. इस नए कानून को जम्मू कश्मीर की पहचान और संस्कृति के खिलाफ बता कर पैंथर्स पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी इस कानून से प्रदेश की संस्कृति को बदलने की फिराक में है. पैंथर्स पार्टी ने कहा कि प्रदेश से धारा 370 हटाते समय बीजेपी ने प्रदेश के लोगो को यह भरोसा दिलवाया था कि प्रदेश के लोगो के जो अधिकार भूमि और नौकरियों को लेकर थे, उन अधिकारों को छेड़ा नही जाएगा. लेकिन, पैंथर्स पार्टी ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद अब न तो लोगो के भूमि के अधिकार रहे और न ही नौकरियों के.


यह भी पढ़ें.


Birthday Special: माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का 65वां जन्मदिन, 30 मिलियन डॉलर में खरीदी थी एक किताब


जन्मदिन के मौके पर गलती से बच्चे ने खुद को मार ली गोली, मौके पर हुई मौत