Mehbooba Mufti: 'उनका मकसद बीजेपी राष्ट्र बनाना है', केंद्र पर बरसीं PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती
Mehbooba Mufti Slams BJP: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वे (BJP) भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने के पक्ष में नहीं है लेकिन उनकी नीतियों का मकसद इसे एक 'बीजेपी राष्ट्र' बनाने का है.
Mehbooba Mufti BJP Rashtra Remark: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने सोमवार (13 मार्च) को राज्य के सीमावर्ती जिले पुंछ (Poonch) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी का मकसद देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का नहीं, बल्कि 'भाजपा राष्ट्र' बनाने का है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी भारत को 'बीजेपी राष्ट्र' बनाने के लिए विपक्षी दलों पर कथित हमले कर रही है, जिस पर उनकी पार्टी (PDP) चुप नहीं बैठेगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वे (बीजेपी) भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने के पक्ष में नहीं है लेकिन उनकी नीतियों का उद्देश्य इसे एक बीजेपी राष्ट्र बनाने का है, जहां उनके साथ चलने वाले सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा. पीडीपी प्रमुख ने कहा कि लोगों के उदास चेहरे जम्मू-कश्मीर के हालात बताते हैं, जहां हजारों युवाओं को जेल में डाल दिया गया है और डर का एक माहौल बना दिया गया है.
राजनीतिक दलों से महबूबा मुफ्ती ने की ये अपील
महबूबा मुफ्ती पीर पंजाल क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने कहा, ''मैं देश के सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि जाग जाओ क्योंकि जम्मू-कश्मीर के साथ (2019 के बाद) जो हुआ वो आखिरकार उनके यहां तक पहुंच रहा है. आपने चुप रहना या आधे-अधूरे मन से बोलना पसंद किया लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे और न केवल अपने लिए, बल्कि आपके लिए भी लड़ेंगे.''
'जम्मू-कश्मीर को एक प्रयोगशाला में बदल दिया'
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि वह चेतावनी दे रही थी कि बीजेपी ने अपनी नीतियां देश के बाकी हिस्सों में लागू करने से पहले उनका परीक्षण करने के लिए जम्मू-कश्मीर को एक प्रयोगशाला में बदल दिया है. उन्होंने बाद में पत्रकारों से कहा, ''हमारे साथ क्या हो रहा था, यह विपक्षी दलों ने नहीं समझा. आज जब बीजेपी प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की मदद से विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर लोकतंत्र को कुचल रही है तो उन्हें इसकी आंच आने लगी है.''
अनुच्छेद 370 को लेकर कही ये बात
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करना असंवैधानिक था लेकिन ज्यादातर नेता चुप रहे. उन्होंने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि हम अनुच्छेद 370 को ब्याज के साथ वापस लेंगे. वे आएंगे और पूछेंगे कि आपको और क्या चाहिए.''
यह भी पढ़ें- Budget 2023: जम्मू-कश्मीर के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये का बजट, वित्त मंत्री ने बताया कहां पर कितना होगा खर्च