मूंगफली अग्निकांड- हाई कोर्ट करे मामले की जांच: गुजरात कांग्रेस विधायक
कांग्रेस के विधायक हर्षद रिबाडिया ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर गोंदल गोदाम अग्निकांड के जांच की मांग की है. 28 करोड़ रुपये के मूंगफली भंडार को नष्ट करने वाले गोदाम से जुड़े इस मामले की जांच फिलहाल सीबाआई कर रही है.
अहमदाबाद: गुजरात में 28 करोड़ रुपये के मूंगफली भंडार को नष्ट करने वाले गोंदल के गोदाम अग्निकांड की हाई कोर्ट के जजों से जांच की मांग की गई है. ये माग गुजरात कांग्रेस के विधायक हर्षद रिबाडिया ने की है. मामले में विधायक ने राज्यपाल को एक पत्र भी लिखा है.
रिबाडिया ने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सरकार किसानों से मूंगफली खरीदकर उन्हें गोदाम में रखने वाली सहकारी समितियों की भूमिका के बारे में जांच नहीं कर रही. वहीं आगे कहा गया है कि असली अपराधियों को छिपाया जा रहा है.
बीते छह फरवरी को सीआईडी ने दावा किया था कि दरवाजों को लगाने के लिए लगी वेल्डिंग मशीन से उठी चिंगारी से गोदाम में आग लगी थी. सीआईडी ने गोदाम के मालिक, मैनेजर और वेल्डिंग के काम में लगे चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ेेें-
आज से तीन देशों की यात्रा पर पीएम मोदी, यूएई में रखेंगे मंदिर की आधारशिला
कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड के आरोपी आसिफ ने किया सरेंडर