सड़क पर चलते-फिरते मिल रही मौत! रोड एक्सीडेंट में पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा खतरा, रिपोर्ट में दावा
Delhi Road Accident Case: सड़क दुर्घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें सबसे ज्यादा खतरा पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए बताया गया. 2023 में 43 फीसदी ऐसे लोगों की मौत हुई.
Delhi Road Accident Report: देश की राजधानी दिल्ली में पैदल चलने वाले राहगीर 2023 में भी सड़क हादसों के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील थे और कुल पीड़ितों में लगभग 43 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल थे. दिल्ली पुलिस की ओर से बुधवार (30 अक्टूबर) को जारी 'दिल्ली सड़क दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट-2023' से यह बात सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या में वृद्धि के बावजूद सड़क हादसों में मौतों का आंकड़ा 2022 में 1,264 से 0.55 फीसदी घटकर 2023 में 1,257 हो गया. पुलिस ने बताया कि दिल्ली में सड़क हादसों के संबंध में दर्ज होने वाले मुकदमों की संख्या 2022 में 4,38,052 से बढ़कर 2023 में 6,39,097 हो गई. दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की ओर से जारी इस रिपोर्ट में सड़क हादसों के कारणों का विश्लेषण करने के साथ ही सड़क डिजाइन, विनियमन एवं अभियोजन के संबंध में सुझाव दिए गए हैं.
‘पैदल चलने वाले राहगीरों पर है नजर’
यह रिपोर्ट एक प्रभावी सड़क सुरक्षा कार्य योजना की रूपरेखा तैयार करने में पुलिस की मदद करेगी, जिसमें जागरूकता, इंजीनियरिंग, प्रवर्तन और आपातकालीन देखभाल में सुधार के लिए कई विभागों के संयुक्त प्रयास शामिल होंगे. विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) अजय चौधरी ने कहा, ‘‘दिल्ली यातायात पुलिस के प्रयासों से पिछले एक दशक में दिल्ली में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में 20 प्रतिशत की कमी आई है. जीवन बचाने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए हम अब अधिक पैदल यात्री-केंद्रित यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’’
‘2023 में 43 फीसदी पैदल यात्रियों ने गंवाई जान’
उन्होंने बताया, ‘‘रिपोर्ट में पैदल यात्रियों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सबसे संवेदनशील पाया गया है. दोपहिया वाहन चालक इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. 2023 में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कुल लोगों में 43 फीसदी पैदल यात्री और 38 प्रतिशत दोपहिया वाहन चालक शामिल थे.’’
दिल्ली के ये इलाके हादसों के लिहाज से काफी संवेदनशील
रिपोर्ट में सड़क हादसों के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों का भी जिक्र किया गया है और मौतों का आंकड़ा घटाने के लिए डिजाइन संबंधी हस्तक्षेप करने का सुझाव दिया गया है. इसमें कहा गया है कि 2023 में आईएसबीटी कश्मीरी गेट, मुकरबा चौक, लिबासपुर बस स्टैंड, कश्मीरी गेट चौक, बुराड़ी चौक, ब्रिटानिया चौक, भलस्वा चौक, वजीरपुर डिपो, मोरी गेट राउंड अबाउट और गांधी विहार बस स्टैंड सड़क हादसों के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाके थे.
चौधरी ने बताया कि इन इलाकों के अलावा दिल्ली में 2023 में 10 अन्य सड़कों पर सड़क दुर्घटनाओं में 10 से ज्यादा मौतें हुईं, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-8, रोड नंबर 56, कंझावला रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग-24, रोड नंबर 201, पटेल रोड, पंखा रोड, विकास मार्ग और नरेला रोड शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अनंतपुर में भीषण सड़क हादसा! कार-लॉरी की टक्कर में इस्कॉन के 6 सदस्यों की मौत