मुंबई में बनाया गया पीडियाट्रिक वार्ड, कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए है सारी सुविधाएं
इस वार्ड में 5 कमरे बनाए गए हैं. जिसमें से 2 क्रिटिकल रूम है. इन क्रिटिकल कमरों में ऑक्सीजन मशीन, वेंटिलेटर और सारी सुविधाएं हैं. बच्चों के लिए बनाए गए इन कमरों में खिलौने रखे गए हैं.
मुंबई: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते मुंबई महानगरपालिका कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी कर रही है. इसी बीच मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में SRA K-West Covid Centre में पीडियाट्रिक वार्ड बनाया गया है.
यह पीडियाट्रिक वार्ड डॉक्टर्स फॉर यू संस्था के द्वारा संभाला जाता है. इस वार्ड से अब तक 3-17 साल के उम्र के बच्चे जो कोरोना से ठीक होकर घर गए हैं उनकी संख्या 41 है. फिलहाल इस कोविड केंद्र में 10 साल की उम्र का एक बच्चा दाखिल था. इस बच्चे के साथ उसकी मां ख्याल रखने के लिए भी थी.
सारी सुविधाएं
वहीं इस वार्ड में 5 कमरे बनाए गए हैं. जिसमें से 2 क्रिटिकल रूम है. इन क्रिटिकल कमरों में ऑक्सीजन मशीन, वेंटिलेटर और सारी सुविधाएं हैं. बच्चों के लिए बनाए गए इन कमरों में खिलौने रखे गए हैं. साथ ही बच्चों के मन पसंद कार्टून की तस्वीरें भी हैं. इन कमरों में माता-पिता के रहने की सुविधा भी रखी गई है.
मुंबई महानगरपालिका और डॉक्टर्स फॉर यू संस्था ने मिलकर पीडियाट्रिक वार्ड की शुरुआत की और अब ये मुंबई का पहला वार्ड होगा जो पूरी तरह से बच्चों का ध्यान रखने के लिए बनाया गया है. वहीं मुंबई में तीसरी लहर की तैयारी पूरी तरीके से की जा रही है. कई कोविड जंबो सेंटर में पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जा रहे हैं.