‘पीछे तो देखो’ फेम अहमद शाह का नया वीडियो वायरल, क्यूट अंदाज में दिखे इंटरनेट स्टार
अब एक बार फिर अहमद शाह का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह नए साल की शुभकामनाएं सभी को दे रहे हैं.
नई दिल्ली: इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहां रातों-रात कोई भी स्टार बन सकता है. कई लोगों को एक वायरल वीडियो ने स्टार बना दिया. ऐसा ही एक स्टार एक क्यूट सा बच्चा कुछ समय पहले बना था. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक बच्चा बार-बार कहता है ‘पीछे तो देखो पीछे…’. इस वीडियो और बच्चे को लोगों ने काफी पसंद किया था. बच्चे का नाम है अहमद शाह.
अब एक बार फिर अहमद शाह का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह नए साल की शुभकामनाएं सभी को दे रहे हैं.
क्या है वीडियो में
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अहमद शाह के साथ दो और बच्चे खड़े हैं. अहमद शाह कहता है, ‘नया साल बहुत-बहुत मुबारक हो और अल्लाह करे ये साल हमारे लिए काफी खुशियां लाएं.’ सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
The boy with the candy tho ..???????? pic.twitter.com/SgPuENqqyv
— Aima Khosa (@aimaMK) January 2, 2021
इस वीडियो को ट्विटर यूजर ‘Aima Khosa’ने अपने अकाउंटर पर शेयर किया है. यह वीडियो अब तक पांच लाख 52 हजार से ज्यादा लोग देखा जा चुका है. जबकि पांच हजार से ज्यादा लोग रिट्विट कर चुके हैं.