दिल्ली: पीरागढ़ी की फैक्ट्री में लगी आग, रेस्क्यू के दौरान ढही बिल्डिंग, NDRF टीम भी पहुंची
दिल्ली की पीरागढ़ी की एक फैक्ट्री में आग लग गई है. बचाव कार्य जारी है.
नई दिल्ली: दिल्ली के उद्योग नगर के पीरागढ़ी की ओकाया फैक्ट्री में आग लग गई. आग सुबह 4 बजे लगी. इसके बाद दमकल विभाग की 50 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची. आग बुझाते वक्त ही फैक्ट्री में एक धमाका हुआ और बिल्डिंग ढह गई, जिसमें कुछ लोगों के साथ कई दमकलकर्मी भी फंस गए हैं.
फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन दमकलकर्मियों को बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि एक और दमकलकर्मी फंसा हुआ है. आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है. बिल्डिंग का 75 फीसदी हिस्सा गिर गया है. मौके पर NDRF की टीम भी पहुंच गई है.
मौके पर मौजूद एक दमकल अधिकारी ने कहा, "आग भीषण है. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. हां, इमारत में विस्फोट से हमारे भी कई जवान अंदर फंस गए हैं. उन्हें भी सकुशल बाहर निकालने की कोशिशें की जा रही हैं. इमारत के भीतर धमाका हुआ और वो ढह गई. अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. दमकल जवानों के अलावा आग में अंदर पहले से कितने लोग मौजूद थे. फिलहाल इसका भी पता नहीं लग पाया है."
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि वह इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं. केजरीवाल ने कहा,'' इस घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं इस हादसे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हूं. दमकलकर्मी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जो लोग भी फंसे हैं उनको निकाला जा सके.
ये भी पढ़ें
साल के पहले दिन ISRO चीफ का एलान- चंद्रयान-3 को मिली हरी झंडी, अगले साल होगा लॉन्च
महंगा हुआ रेल सफर: दिल्ली से पटना जाना हो या मुंबई और कोलकाता, जानें-कितना बढ़ा किराया?
मानवता शर्मसार: अपने बच्चे के शव को पैदल ढोने को मजबूर हुए परिजन