Pegasus Spy Case: कांग्रेस ने जासूसी मामले को कर्नाटक से जोड़ा, कहा- केंद्र सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने गैरकानूनी ढंग से जासूसी कर कुमारस्वामी की सरकार को गिराने का काम किया. कांग्रेस ने की जासूसी मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की.
Pegasus Spy Case: मंगलवार को कांग्रेस के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में कर्नाटक के कांग्रेसी पदाधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पेगासस स्पाईवेयर से ग़ैरक़ानूनी ढंग से जासूसी कर कर्नाटक में कांग्रेस की कुमारस्वामी सरकार को गिराने का काम किया.
कर्नाटक मामला: रंजन गोगोई पर कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने एंटीडिफ़ेक्शन लॉ को किनारे रखते हुए उन विधायकों का पक्ष लिया था जो पैसे लेकर पार्टी से बाहर गए थे और कहा था कि उनपर कांग्रेस का व्हिप लागू नहीं होगा. इससे कांग्रेस की कुमारस्वामी सरकार गिर गई. और बीजेपी की येदियुरप्पा सरकार बन गई. बीजेपी ने रंजन गोगोई का ये अहसान उतारने के लिए ही उन्हें रिटायरमेंट के ठीक बाद राज्यसभा की सदस्यता दिलवा दी.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि रंजन गोगोई जिनको मोदी जी ने पुरस्कार से नवाज़ा है उनके रिटायरमेंट के तुरंत पहले और बाद की स्थिति की जांच हो तो पता चलेगा कि कुमार स्वामी सरकार को गिराने के लिए इन लोगों ने क्या किया. आम लोगों को देखना चाहिए कि हम किस ओर जा रहे हैं चुनाव से नहीं जासूसी तंत्र से आम राय को बर्खास्त किया जा रहा है. कर्नाटक में हॉर्स ट्रेडिंग के लिए केंद्र सरकार ने जासूसी की.
कांग्रेस नेताओं ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जासूसी का लाभ कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने में किया. इस तरह प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पेगासस जासूसी का प्रयोग हॉर्स ट्रेडिंग के लिए किया.
सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो जांच
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक की वर्तमान सरकार एक नाजायज़ सरकार है और इसकी सुप्रीमकोर्ट से जाँच होनी चाहिए. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि छः राज्यों में सत्ता पलटने के लिए की गई जासूसी की जांच होनी चाहिए. गोवा, मणिपुर, अरुणाचल की भी जासूसी की होगी और अब महाराष्ट्र में भी किया जा रहा होगा. असलियत बाहर आनी चाहिए. इसके लिए कदम हम उठाएँगे. अमित शाह जो काम कर रहे हैं उसके कारण उन्हें राज़ीनामा देना चाहिए. ऐसी गंदी हरकतें यानी डर्टी पॉलिटिक्स सहन नहीं की जा सकती.
मध्यप्रदेश सहित कई प्रदेशों में सरकारों को गिराने के लिए की गई जासूसी
कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने पेगासस स्पाईवेयर का दुरुपयोग कर कर्नाटक की सरकार गिराई गई आगे पता चलेगा कि मध्यप्रदेश सहित किन किन राज्यों में सरकार गिराई गई और सत्ता का उलटफेर किया गया. कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि क्या गृह मंत्री को पद पर रहने का अधिकार है? शायद इसीलिए वे और प्रधानमंत्री संसद में बहस नहीं कराना चाहते.
लोकतांत्रिक संस्थाओं को तोड़ने का आरोप
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहले पेगासस मामले में देश के चंद व्यक्तियों का नाम लीक हुआ था. तब पहले मुझे लगा सिर्फ़ चंद व्यक्तियों की जासूसी हुई लेकिन अब पता चल रहा है कि संस्थाओं को भी ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है इस जासूसी से. पूरे डेमोक्रेटिक सिस्टम को मोदी और शाह ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं और तानाशाही करने की कोशिश कर रहे हैं.
कांग्रेस ने दी संसद में बहस की चुनौती
कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि इस स्नूपिंग की टाइमिंग देखिए साफ़ है कि कर्नाटक सरकार को गिराने के लिए ये जासूसी हुई. हॉर्स ट्रेडिंग करने के लिए ये जासूसी की गई. पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा का फ़ोन अगर टैप हो सकता है तो इस देश में कौन सुरक्षित है? केंद्र सरकार अब किसी के बाथरूम में भी घुस सकती है कोई प्रइवेसी नहीं है. सरकार को इस मुद्दे पर ओपन डिस्कशन के लिए सामने आना चाहिए. वेणुगोपाल ने कहा कि अपोज़िशन पार्टी के इलेक्टोरल प्रॉस्पेक्ट्स को हाईजैक करने के लिए ये जासूसी की गई.
अधीर रंजन चौधरी के तीखे तेवर
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये जासूसी तंत्र जिस ढंग से एक के बाद एक बीजेपी सरकार के नापाक इरादों को उजागर करता है उससे साबित होता है कि इन्होंने सरकार को जासूसी तंत्र बना दिया गया है. मोदी शाह एक नया चुनावी तरीक़ा ले कर देश में हाज़िर हुए हैं. ये एक नई घिनौनी हरकत है जो मोदी के न्यू इंडिया की हक़ीक़त है. चौधरी ने कहा कि ऑफ़ द सर्विलेंस, बाई द सर्विलेंस, फ़ॉर द सर्विलेंस की सरकार है ये. कर्नाटक की कुमार स्वामी सरकार को गिराने के मामले में पूर्व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डी के शिव कुमार ने भी सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग की.