(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जासूसी कांड: कांग्रेस के आरोपों को BJP ने बताया स्तरहीन, पूछा- मॉनसून सेशन से पहले क्यों शुरू हुई पैगासेस की कहानी?
जासूसी कांड पर पलटवार करते हुए बीजेपी के सीनियर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने आज जो आरोप लगाए हैं वो स्तरहीन हैं. जो कांग्रेस पार्टी गलवान घाटी के सुबूत मांगे उनके क्या उम्मीद की जाए.
BJP on Pegasus Spying: कथित जासूसी कांड को लेकर विपक्षी कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार पर हमलावर है. उसने पूरे मामले को लेकर जहां देश के गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की भी जांच की मांग की. इधर, बचाव में आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने जासूसी की मीडिया रिपोर्ट पर कांग्रेस के आरोपों को 'स्तरहीन' करार दिया. रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को सवाल किया कि आखिर मॉनसून सत्र से पहले पेगासस की ये कहानी कैसे सामने आई है?
पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने आज जो आरोप लगाए हैं वो स्तरहीन हैं. जो कांग्रेस पार्टी गलवान घाटी के सुबूत मांगे उनके क्या उम्मीद की जाए. बीजेपी विपक्षी कांग्रेस की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही जासूसी का रहा है.
सीनियर बीजेपी नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं. प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस के समय पर जासूसी की शिकायत की थी. कांग्रेस के नेताओं ने स्तरहीन आरोप लगाए हैं. इस मामले में एक भी सुबूत सामने नहीं आया जो इसमें भारत सरकार को सीधें लिंक करता है. उन्होंने कहा कि देश में जो डेवलमेंट हो रहे हैं उसकी वजह से कहीं नहीं भारत को टारगेट किया जा रहा है.
कांग्रेस ने मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा
इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए देश की बड़ी राजनीतिक हस्तियों से लेकर जजों और पत्रकारों की जासूसी कराने के सरकार पर लगे आरोपों के बीच कांग्रेस ने सोमवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. इसके साथ ही, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की भी भूमिका की जांच की मांग की. राज्यसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुद विरोधी पार्टियों के नेताओं और पत्रकारों और खुद के मंत्रियों की जासूसी कराते हैं, जिसका सबूत मिला है. इतना ही नहीं, राहुल गांधी का भी जासूसी कराया गया है.
खड़गे ने कहा कि इसकी जांच होने से पहले खुद अमित शाह को गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और पीएम मोदी की भूमिका की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप लोकतंत्र के जरिए चलना चाहते हैं, संविधान के तहत इस देश को चलाना चाहते हैं कि इस जगह पर रहने के काबिल नहीं है.
ये भी पढ़ें: Pegasus spying: कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा- राहुल गांधी की फोन टैपिंग कराई गई, मोदी सरकार ने किया देशद्रोह