जासूसी कांड: सड़क से संसद तक हमलावर हुआ विपक्ष, राहुल गांधी बोले- सरकार चर्चा से क्यों भाग रही है?
राहुल गांधी ने कहा कि संसद में गतिरोध के लिए विपक्ष दोषी नहीं है. उन्होंने कहा कि जासूस कांड के लिए जरिए भारत के लोकतंत्र पर हमला हुआ है. विपक्ष का हर दल जासूसी कांड की चर्चा चाहता है.
नई दिल्ली: जासूसी कांड को लेकर विपक्ष संसद के अंदर और दोनों जगह सरकार पर हमलावर है. आज पहले विपक्ष ने सरकार को सदन के अंदर घेरने की रणनीति बनायी. उसके बाद सभी विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि संसद में गतिरोध के लिए विपक्ष दोषी नहीं है. उन्होंने कहा कि जासूस कांड के लिए जरिए भारत के लोकतंत्र पर हमला हुआ है. विपक्ष का हर दल जासूसी कांड की चर्चा चाहता है.
संसद में हमारी आवाज को दबाया जा रहा है- राहुल गांधी
संसद भवन के पास विजय चौक पर राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने कहा, ''.यहां पर आज हिंदुस्तान का पूरा विपक्ष खड़ा हुआ है, हर पार्टी के नेता हैं और हमें यहां आज क्यों आना पड़ा. क्योंकि हमारी जो आवाज है उसे संसद में दबाया जा रहा है. हमारा सिर्फ एक सवाल है क्या हिंदुस्तान की सरकार ने पेगासस को खरीदा ? हां या ना. क्या हिंदुस्तान की सरकार ने अपने लोगों पर पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया ? हां या ना. हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं?''
राहुल गांधी ने आगे कहा, ''हमें साफ तौर पर सरकार ने बताया कि सदन में पेगासस पर कोई चर्चा नहीं होगी. मैं हिंदुस्तान के युवाओं से पूछना चाहता हूं कि आप के फोन के अंदर नरेंद्र मोदी जी ने हथियार डाला है. मेरे खिलाफ उस हथियार का प्रयोग किया गया. सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ उस हथियार का प्रयोग किया गया. बाकी नेताओं के खिलाफ, प्रेस के लोगों के खिलाफ इस हथियार का इस्तेमाल हुआ. तो फिर क्या कारण है कि इस पर सदन के अंदर बात नहीं हो रही है ?
उन्होंने कहा, "हमारे लिए कहा जाता है कि हम लोग गतिरोध पैदा कर रहे हैं. हम लोग गतिरोध पैदा नहीं कर रहे, हम सिर्फ हमारी जो जिम्मेदारी है उसे पूरा करना चाहता हैं. यह बात सिर्फ मैं नहीं बोल रहा बल्कि हर एक पार्टी का नेता आपको यही बात बताएगा.''
''पेगासस हथियार को लोकतंत्र के खिलाफ इस्तेमाल किया गया''
उन्होंने कहा, ''पेगासस हथियार को हिंदुस्तान के खिलाफ इस्तेमाल किया गया है. इस हथियार को आतंकवादियों के खिलाफ, देशद्रोहियों के खिलाफ करना चाहिए. हम नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी से पूछ रहे हैं कि आपने इस हथियार का प्रयोग हिंदुस्तान की संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ क्यों किया ? हिंदुस्तान के लोकतंत्र ने ऐसा क्या किया है जो आपने इस हथियार को लोकतंत्र के खिलाफ इस्तेमाल किया. यही हमारे सवाल हैं.''
संसद में गतिरोध: राहुल बोले- यह विपक्ष को बदनाम करने की साजिश
संसद की कार्यवाही में गतिरोध को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर पलटवार किया है. विपक्षी सांसदों की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ये कहकर विपक्ष को बदनाम कर रही है कि विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा . जबकि हम देश और देश की सुरक्षा से जुड़े मामले उठा रहे हैं. कल प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर सदन में हंगामा करने के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus Cases: देश में 24 घंटे में आए 43 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस, 3 हफ्तों में सबसे ज्यादा
Monsoon Session: संसद भवन में सत्र की कार्यवाही से पहले विपक्ष की बैठक, राहुल गांधी भी रहे मौजूद