1. पेगासस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया कि कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार को गिराने में पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने ऑपरेशन कमल के माध्यम से लोकतंत्र का अपहरण और प्रजातंत्र का चीरहरण किया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या गृह मंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार है? https://bit.ly/36Q8pPi
2. कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से एक भी मौत नहीं हुई. ये बयान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में मंगलवार को दिया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य राज्य सरकार का विषय है. किसी भी राज्य या फिर केन्द्र शासित प्रदेश ने ये नहीं बताया कि कोई भी मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है. https://bit.ly/3zmQ3Sx
3. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट भेजा है. खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी ड्रोन के जरिए राजधानी में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. 15 अगस्त से पहले खास तौर पर 5 अगस्त जिस दिन जम्मू कश्मीर से 370 हटी थी, उस दिन ड्रोन के जरिए दिल्ली में हमले की कोशिश हो सकती है. https://bit.ly/36Nd44z
4. कोरोना पर ब्रीफिंग के लिए बुलाई गई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए हैं. इसमें सहयोगी और विपक्षी दलों समेत 13 पार्टियों के नेताओं ने शिरकत की. हालांकि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने बैठक का बहिष्कार किया है. ब्रीफिंग में एआईएडीएमके, शिवसेना, एनसीपी, बीजेपी, तमिल मनीला कांग्रेस, टीएमसी, जेडीएस, टीआरएस जैसी पार्टियां शामिल हुईं हैं. https://bit.ly/3hNi0wF
5. अंतरिक्ष में आज एक इतिहास रचा गया. अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन का टूरिज्म रॉकेट न्यू शेपर्ड आज शाम 6.30 बजे चार लोगों को लेकर अंतरिक्ष में गया और कुछ ही देर में सकुशल धरती पर लौट आया. इस छोटे मगर ऐतिहासिक सफर में जेफ बेजोस उनके भाई मार्क, नीदरलैंड के 18 साल के ओलिवर डेमन, विमानन क्षेत्र से जुड़ी 82 साल की बुज़ुर्ग महिला वेली फंक शामिल हुईं. https://bit.ly/3zhrJ4l
Raj Kundra in Police Custody: पुलिस ने राज कुंद्रा को लेकर कोर्ट में क्या कुछ बताया | यहां जानें https://bit.ly/3Bp1MBR
IND vs SL 2nd ODI Live Score: मुश्किल में टीम इंडिया, इशान किशन एक रन बनाकर आउट https://bit.ly/3wRKz0l
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.