Pegasus Spyware Case: पेगासस जासूसी मामले में गुरुवार को कई और नए नामों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और उद्योगपति अनिल अंबानी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा वर्मा के कार्यकाल के दौरान उप-निदेशक रहे राकेश अस्थाना और सीबीआई अधिकारी एके शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इन के अलावा तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से सम्बंधित लोगों और रिलायंस एडीए समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी का फोन भी कथित रूप से हैक किए जाने की आशंका है.


न्यूज वेबसाइट द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, आलोक वर्मा, राकेश अस्थाना और एके शर्मा के साथ साथ इनके परिवार और करीबी लोगों के नंबर भी इस डेटाबेस में शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार इसमें, आलोक वर्मा के सीबीआई निदेशक के पद से हटने के बाद का फोन नंबर शामिल है. साथ ही इसमें उनकी पत्नी का निजी फोन नंबर, बेटी और दामाद का फोन नंबर भी शामिल है. 


वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, "आलोक वर्मा, राकेश अस्थाना और एके शर्मा के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों के फोन नंबर भी इस लीक हुए डेटाबेस में कुछ समय तक शामिल रहे है." इस मामले में जब इन तीनों ही की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 


अनिल अंबानी का नाम भी है लिस्ट में 


रिपोर्ट  के अनुसार, जिन फोन नंबरों का अनिल अंबानी और रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) के एक अन्य अधिकारी Tony Jesudasan एवं उनकी पत्नी ने इस्तेमाल किया, वे नंबर भी लीक लिस्ट में शामिल हैं. ये नंबर राफेल लड़ाकू विमान को लेकर उठे विवाद के समय के हैं. 


साथ ही इसमें डिफ़ेंस और एयरोस्पेस उद्योग से जुड़े अन्य कई बड़े लोगों के नाम भी शामिल हैं. इसमें Dassault Aviation के प्रतिनिधि वेंकट राव पोसिना, Saab India के हेड इंद्रजीत सियाल, बोइंग इंडिया के प्रमुख प्रत्यूष कुमार के नंबर भी 2018 और 2019 के बीच की विभिन्न अवधि में लीक हुए डेटाबेस में शामिल हैं.


धर्म गुरु दलाई लामा के करीबी लोगों का भी है नाम 


वहीं द गार्जियन के अनुसार, धर्म गुरु दलाई लामा करीबी कुछ लोगों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार, "दलाई लामा के प्रमुख सलाहकारों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इनमें दिल्ली में लंबे समय से उनके प्रतिनिधि टेम्पा सेरिंग और उनके वरिष्ठ सहयोगियों छिमेय रीगजेन का नाम शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के लिए बनाई गई ट्रस्ट के हेड समधोंग रिंपोचे का नाम भी मौजूद है."


फ्रांस की कंपनी एनर्जी ईडीएफ के प्रमुख हरमनजीत नेगी का फोन नंबर भी लीक आंकड़े में शामिल है. वह इस अवधि के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रां की भारत यात्रा के दौरान आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.


ये नाम भी हैं शामिल 


साथ ही रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पॉलिटिकल एनालिस्ट प्रशांत किशोर और पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के मोबाइल फोन भी शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें 


IT मंत्री पेपर छीनकर फाड़ने वाले TMC सांसद पर गिरी गाज, पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित


Suresh Raina Comment: रैना के बयान पर अब दो हिस्सों में बंटा सोशल मीडिया, ट्विटर पर चला 'मैं भी ब्राह्मण' ट्रेंड