पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ
इस शपथ ग्रहण समारोह में असम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. खांडू के नेतृत्व में बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 41 सीटों पर जीत दर्ज की है.
ईटानगर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता पेमा खांडू ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में पेमा खांडू को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई. उनके अलावा चोवना मेन समेत मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
इस शपथ ग्रहण समारोह में असम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. खांडू के नेतृत्व में बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 41 सीटों पर जीत दर्ज की है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस मौके पर पेमा खांडू को बधाई दी है. अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री पेमा खांडू को बधाई. मैं अरुणाचल प्रदेश के लोगों को बीजेपी में विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे यकीन है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पेमा खांडू का नेतृत्व राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
Congratulations to Shri @PemaKhanduBJP on taking oath as Chief Minister of Arunachal Pradesh. I thank people of Arunachal Pradesh for their faith in BJP. I am sure that the leadership of PM Narendra Modi and CM Pema Khandu will take the state to newer heights of progress.
— Amit Shah (@AmitShah) May 29, 2019
राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के विरोध में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया
यह भी देखें