मुंबई पुलिस की सलाह, कहा- पेंशन लेने वाले व्यक्ति अपनी निजी जानकारी साझा न करें
मुंबई पुलिस ने पेंशनधारियों के साथ बढ़ते फ्राड के मामले को देखते हुए कहा कि पेंशन लेने वाले व्यक्ति अपनी निजी जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें.
![मुंबई पुलिस की सलाह, कहा- पेंशन लेने वाले व्यक्ति अपनी निजी जानकारी साझा न करें Pensioners don't share there personal details to anyone मुंबई पुलिस की सलाह, कहा- पेंशन लेने वाले व्यक्ति अपनी निजी जानकारी साझा न करें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/22155114/Pension-Document.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पेंशनभोगियों के साथ धोखाधड़ी के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. लगातार बढ़ते इस फ्राड के मामले के बीच महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन व्यक्ति को व्यक्तिगत जानकारी या विवरण साझा करने से मना किया है जो पेंशन लेते हैं. पुलिस ने कहा कि धोखाधड़ी करने वाले फ्राड पेंशनर के अकाउंट का एकसेस लेकर उनके पैसे अपने ई-वॉलेट में ट्रांसफर कर लेते हैं.
मोडल ओपरेंडी के बारे में बताते हुए महाराष्ट्र साइबर सेल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि फ्राड करने वाले क्रिमिनल उन पेंशनर व्यक्ति को टारगेट करते हैं जो नेटबैंकिग जैसी सुविधा से फ्रेंडली नहीं होते है. आरोपी फिर पेंशनभोगी के डेटाबेस में प्रवेश करता है. और उनकी व्यक्तिगत जानकारी निकालकर उन्हें संपर्क करता है. आरोपी इस दौरान खुद को सरकारी अधिकारी के रूप में खुद को पेश करता है, और पेंशनकर्ता को उसके पर्सनल डिटेल देने को कहता है.
अधिकारी ने यह भी बताया कि इसके बाद आरोपी पेंशनकर्ता को उसके फोन में आया ओटीपी शेयर करने को कहता है. बिना किसी खतरे के एहसास हुए पेंशनकर्ता सारी डिटेल आरोपी को मुहैया करा देते हैं. एक बार ओटीपी के मिलने के बाद आरोपी पेंशनकर्ता के खाते से सारे पैसे अपने अकाउंट में ट्रासफर कर लेता है. इस घटना के बाद पेंशनकर्ता को यह एहसास होता है कि उसके साथ चीटिंग हुई है और वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है.
पुलिस ने इस तरह की घटना को देखते हुए ही पेंशनधारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा किसी भी पेंशनधारी को कभी भी अपना ओटीपी शेयर नहीं करना चाहिए. अगर ऐसा कोई कॉल आए तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें:
आनंद महिंद्रा ने ठेले पर 'रोबोट से भी तेज' डोसा बनाने वाले शख्स का वीडियो शेयर किया, कही यह बात
PF Fraud: PF के नाम पर मुंबई में हुई एक करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)