मुंबई: कोरोना वायरस धीरे-धीरे भारत के अलग-अलग हिस्सों में तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र में भी जैसे-जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं लोग अलर्ट होते जा रहे हैं. मुंबई और उसके आसपास के शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों ने यात्रा करने के लिए रेलवे के टिकट काउंटर से टिकट खरीदने की बजाय ऐप के जरिए खरीदना शुरू कर दिया है. पिछले एक हफ्ते में ऐप के जरिए टिकट खरीदने वाले लोगों की संख्या में सात फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं और इसके टिकट के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है. वहीं अब कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के डर से लोग मुंबई लोकल का टिकट काउंटर की बजाए ऐप के जरिए ही खरीद रहे हैं. ऑनलाइन टिकट की खरीदी में सात फीसदी का इजाफा हुआ है. जहां मंगलवार को करीब 40 हजार लोगों ने एप के माध्यम से टिकट खरीदा वहीं बुधवार को करीब 87 हजार लोगों ने काउंटर की बजाए ऑनलाइन टिकट खरीदा.
वहीं रेलवे का मानना है कि इस संख्या में अभी और इजाफा होगा. लोगों का ऑनलाइन टिकट खरीदना बता रहा है कि मुंबई में लोग कोरोना वायरस को लेकर काफी सावधानी बरत रहे हैं. एहतियातन रेलवे से जुड़े हुए कई सारे कार्यालय और हेरिटेज म्यूजियम को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन अलर्ट, नए कैदियों को 3 दिन तक अलग सेल में रखा जाएगा
AUS Vs NZ: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को रद्द किया