नई दिल्ली: आज देशभर में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. देश के कोने कोने में इस त्योहार की धूम देखी जा रही है. लेकिन ऐसा नहीं है कि रंगों का ये पर्व सिर्फ हिंदुस्तान में ही मनाया जा रहा है, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी लोग जमकर होली मना रहे हैं.


पाकिस्तान के कराची में शहर में हिंदू धर्म के लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत वाले इस त्योहार दिल खोलकर मनाया है. होली के मौके पर लोगों ने एक दूसरे के चेहरों पर रंग लगाया और इस त्योहार की सभी को मुबारकबाद दी.




आपको बता दें पाकिस्तान मनाए गए होली के जश्न में हिंदुस्तानी गानों की धूम रही. होली का ये जश्न कराची के स्वामी नारायण मंदिर परिसर में मनाया गया.


कराची में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों ने पूर् विधि-विधान के साथ पूजा की और होलिका दहन भी किया.