मुंबई: एक तरफ जहां नागरिक संशोधन बिल (सीएए) और नेशनश रजिस्टर ऑफ सिटिजनशिप (एनआरसी) के खिलाफ देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं मुंबई कुछ जगहों पर सीएए और एनआरसी के सर्मथन में आवाजे उठने लगी हैं.

मुंबई में पिछले कई दिनों से जगह-जगह सीएए और एनआरसी के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया जा रहा है. अगस्त क्रांति मैदान में सीएए और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ जिसमें करीब 20 हज़ार से अधिक लोग शामिल हुए. देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन और कई जगहों पर हिंसक भी हो उठा. नाराज लोगों ने कई जगहों पर आगज़नी की.



मगर अब सीएए और एनआरसी के समर्थन में भी आवाज़ उठने लगी है. मुंबई के दादर इलाके में एनआरसी और सीएए के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने इसके समर्थन के लिए मोर्चा निकाला. समर्थन मार्च निकालने वाले लोगों ने जमकर नारेबाजी की और दादर मार्केट में बैठ गए. समर्थकों ने 'भारत माता की जय', 'सीएए तो झांकी है, एनआरसी अभी बाकी है' जैसे नारे लगाए.

राहुल गांधी के वीर सावरकर पर की टिप्पणी से नाराज़ लोगों ने सावरकर के नाम की भी नारेबाज़ी की.

लोगों ने अपने प्रदर्शन को खत्म करने के बाद समर्थकों ने सड़क और आस-पास के परिसर को साफ किया. मोर्चा खत्म करने के बाद राष्ट्रगान हुआ और लोगो ने पुलिस को धन्यवाद किया .